DC vs LSG: IPL 2025 के चौथे मुकाबले की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

By Darshna Khudania

Published on:

IPL 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम के एसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में विफल रही थी। वही लखनऊ का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था। दोनों टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। लेकिन लखनऊ की टीम चोंटो से जूझ रही है इसलिए दिल्ली इस वक्त ज्यादा मज़बूत नज़र आ रही है।

मौसम और पिच रिपोर्ट 

ACA-VDCA Cricket Stadium

विशाखापत्तनम की पिच स्पिनरों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि इस पिच पर पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी परिस्थितियां मिली। मैच के दिन विशाखापत्तनम में बादल छाए रहेंगे और दोपहर में थोड़ी बारिश हो सकती है।

एसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमतौर पर पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर विकल्प होता है। इस स्टेडियम में खेले गए दो मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है। इसलिए सोमवार को टॉस जीतने वाली टीम को बल्लेबाज़ी चुननी चाहिए। 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI:

Delhi Capitals

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: आशुतोष शर्मा, करुण नायर

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI:

Lucknow Super Giants

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर/राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश सिंह/प्रिंस यादव इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी

फैंटेसी XI:  केएल राहुल (कप्तान) , ऋषभ पंत, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर (उप-कप्तान, मिचेल मार्श, जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, एडन मार्क्रम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, रवि बिश्नोई

Fantasy 11