चैंपियंस ट्रॉफी: IND vs AUS सेमीफाइनल की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

मंगलवार को IND vs AUS सेमीफाइनल, जानें पिच और मौसम का हाल
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025Image Source: Social Media
Published on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा। बहरत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीते, दो बार लक्ष्य का पीछा करते हुए और एक बार बचाव करते हुए। वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के तीन ग्रुप स्टेज गेम में से दो बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध अपने तीसरे मुकाबले में बारिश आने से पहले वो काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे थे। 

मौसम और पिच रिपोर्ट 

Dubai International Stadium
Dubai International Stadium

दुबई की पिच स्पिनरों के लिए काफी बेहतरीन साबित होगी और यहाँ रन बनाना मुश्किल है। इस टूर्नामेंट के दौरान इस पिच का औसत स्कोर 246 रहा है। मंगलवार को दुबई में मैच के दौरान मौसम साफ़ रहेगा और धुप भी निकलेगी। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जो दोनों टीमों के लिए खेलने के लिए अच्छी स्थिति होगी।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले जा चुके है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते है और भारत ने 57। जबकि 10 मुकाबले ड्रा रहे।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव/हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:

जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन

Cricket Kesari  Fantasy Team 11
Cricket Kesari Fantasy Team 11 Image Source: Social Media

फैंटेसी XI: जोश इंग्लिस, रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वरुण चक्रवर्ती स्पेंसर जॉनसन

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com