CT 2025: AFG vs SA मैच की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI की जानकारी

कराची में AFG vs SA मैच की पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
AFG vs SA
AFG vs SAImage Source: Social Media
Published on

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो चूका है जिसमें टॉप 8 टीमें मुकाबला कर रही है। साउथ अफ्रीका साल 1998 में उद्घाटन चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब लगभग 25 सालों से वो ICC ट्रॉफी की तलाश में है। बात की जाए अफ़ग़ानिस्तान की तो क्रिकेट में उन्होंने काफी प्रगति की है और वो जल्द ही ICC ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करेंगे। दोनों टीमें 21 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

मौसम और पिच रिपोर्ट 

National Bank Stadium
National Bank StadiumImage Source: Social Media

शुक्रवार को मैच के दौरान कराची में मौसम साफ रहेगा और धुप रहेगी। दिन में बारिश की संभावना केवल 10% है। मैच के दौरान तापमान 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कराची की पिच की बात करें तो यहाँ की पिच धीमी है, जहाँ पर गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आती। पुरानी गेंद के साथ इस मैच में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे।

जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल हो जाएगी। दोनों ही टीमें इस पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करना चाहेंगी, क्यूंकि मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाज़ों के लिए कठिन हो जाएगी।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI:

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दराम, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राशिद खान, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, फ़रेद मलिक, नूर अहमद, गुलबदीन नायब

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:

तेम्बा बावुमा, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी

Cricket Kesari  Fantasy Team 11.
Cricket Kesari Fantasy Team 11.Image Source: Cricket Kesari

फैंटेसी XI: हेनरिक क्लासेन (C), रहमानुल्लाह गुरबाज़(VC), रासी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मोहम्मद नबी, कगिसो रबाडा, राशिद खान, केशव महाराज,लुंगी एनगिडी

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com