BAN vs SA : चटगाँव में बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप करने उतरेगी साउथ अफ्रीका

By Anjali Maikhuri

Published on:

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच कल से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है । पहला टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है और अब उसकी नज़र सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं मेजबान बांग्लादेश की कोशिश इस सीरीज में वापसी को होगी। शांतो & कंपनी जरूर इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी।

यह मैच चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस स्टेडियम के इतिहास को देखें तो आज तक इस पिच पर 24 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें 10 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है वहीं 7 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पिछले मैच में हार के बाद बांग्लादेश जरूर इस बार स्पिन फ्रेंडली पिच बनाएगा। ताकि वह अफ्रीकी बल्लेबाजों को फसां सके। ऐसे में मैच के दौरान स्पिन को काफी मदद मिल सकती है। मैदान के इतिहास को देखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स की बात करें तो आज तक यह दोनों टीम टेस्ट क्रिकेट में 15 बार आमने-सामने आए हैं जिनमें 13 बार जीत साउथ अफ्रीका की झोली में आई है जबकि 2 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। बांग्लादेश आज तक टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को कभी भी नहीं हरा पाया है।

अब जानते हैं दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है

साउथ अफ्रीका ने पहला मैच जीता है और अफ्रीकी कप्तान अभी भी टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सेम प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। जिसमें होंगे कप्तान एडेन मार्कराम,टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स,डेविड बेडिंघम,रयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के,काइल वेरेन,वियान मुल्डर,केशव महाराज,डेन पिड्ट, और कगिसो रबाडा

अब जानते हैं मेजबान टीम बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

– पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने तस्कीन अहमद को आराम दिया है जबकि खालेद अहमद को टीम से जोड़ा है। लेकिन उन्हें मैच में मौका मिलेगा या नहीं यह देखना काफी रोचक रहेगा। क्योंकि तस्कीन पहले मैच में खेले ही नहीं थे। महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमीनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो,मुशफिकुर रहीम,लिट्टन दास,मेहदी हसन मिराज,जाकिर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद

अब जानते हैं क्रिकेट केसरी की फैंटसी इलेवन काइल वेरेन,नजमुल हुसैन शान्तो, ट्रिस्टन स्टब्स,एडेन मार्कराम,मेहदी हसन मिराज,वियान मुल्डर,कगिसो रबाडा, तैजुल इस्लाम, केशव महाराज,डेन पिड्ट, और हसन महमूदइस टीम के कप्तान होंगे मेहदी हसन मिराज जबकि वाईस कैप्टेन होंगे तैजुल इस्लाम