सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ WTC फाइनल टिकट भी रहेगा दांव पर |IND vs AUS|Pitch Report

By Ravi Kumar

Published on:

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में एक करो या मरो मुकाबले में उतरेगी। मैच 3 जनवरी को सिडनी के प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में सुबह 05:00 बजे शुरू होगा। मेजबान टीम ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल करके 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, यशवी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर के प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच हार गई क्योंकि आखिरी दिन उन्होंने अंतिम सत्र में सिर्फ 34 रन पर सात विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया टीम की अगर बात करें तो स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक लगाकर अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। मेजबान टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक बना उनका बखूबी साथ निभाया था। टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में 9 विकेट के साथ ही बल्ले से भी 90 रन का योगदान दिया और 2011 के बाद से भारत के खिलाफ अपना पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीता। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने सीरीज जीतने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा & कंपनी के पास सिडनी टेस्ट मैच में खोने के लिए बहुत कुछ है। अगर भारत यह टेस्ट जीत जाता है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत रिटेन करने में सफल हो जाएगा। वहीं भारतीय टीम अभी भी 2025 WTC फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। लेकिन इसके लिए भारत को सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इस मैच में अगर हारा या फिर मैच ड्रा हुआ तो भारत फाइनल और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठेगा।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

अब जानते हैं पिच का हाल

सिडनी को एक शानदार बैटिंग विकेट के रूप में जाना जाता है, जहाँ टेस्ट मैच के चौथे और पाँचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है। यह गाबा की तरह उछाल या पर्थ की तरह तेज़ गति वाली पिच नहीं है। इस पिच पर टर्न मिलने की सम्भावना है जो स्पिनरों को मदद कर सकती है। इस पिच पर आज तक 114 मैच खेले गए हैं जिसमें 47 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 43 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है।

हेड 2 हेड रिकार्ड्स

हेड 2 हेड रिकार्ड्स

आज तक टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 111 बार आमने सामने आये हैं जिनमें से 33 मैच भारत ने जीते हैं वहीं 47 बार जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली है। इन दोनों के बीच 30 मुकाबलों का नतीजा ड्रा रहा है वहीं साल 1986 में एक मैच ड्रा भी खेला गया था। आखिरी बार जब यह दोनों टीम टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर आमने सामने आई थी तो मैच ड्रा हुआ था। इस मैच को चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन के डिफेंस और सहनशक्ति के लिए भी याद किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

अब जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया टीम सिडनी में एक बदलाव के साथ उतरेगी। टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श की जगह बियू वेबस्टर नंबर 6 पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,बियू वेबस्टर , एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अब जानते हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है, आकाशदीप चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जबकि ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), और मोहम्मद सिराज

क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

अब जानते हैं हमारी आज की क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

विकेट कीपर केटेगरी में आप केएल राहुल और एलेक्स केरी के साथ जा सकते हैं। बैटिंग कैटेगरी में स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन,यशस्वी जयसवाल आपको बहुत सारे पॉइंट्स डे सकते हैं। ऑलराउंडर केटेगरी में वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी, आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों में पॉइंट्स दे सकते हैं। वहीं बॉलिंग कैटेगरी का भार मिशेल स्टार्क,पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

इस टीम के कप्तान होंगे पैट कमिंस जबकि वाईस कैप्टेन होंगे जसप्रीत बुमराह