AFG vs BAN 2024: पहले ODI मैच की भविष्यवाणी

By Darshna Khudania

Published on:

6 नवंबर 2024 से अफ़ग़ानिस्तान को बांग्लादेश के  खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है | सीरीज का पहला मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जाएगा| इस साल अफ़ग़ानिस्तान यूएई में कोई भी सीरीज नहीं हारी है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के मामले में उनका हालिया रिकॉर्ड अच्छा नहीं है |  अफ़ग़ानिस्तान ने UAE में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी | उन्होंने सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की | उन्होंने पहला गेम 6 विकेट से जीता वही दूसरा 177 रनों से | तीसरा मैच वो 7 विकेट से हार गए | इस साल UAE में खेले गए पांच मैचों में ये अफ़ग़ानिस्तान की एकमात्र हार थी | वही बांग्लादेश इस इस साल अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले है | उन्होंने मार्च में श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी |

अफ़ग़ानिस्तान मैच प्रीव्यू 

अफ़ग़ानिस्तान UAE के पिचों से काफी अच्छे से परिचित है | पिछले चार मैचों में से तीन जीत के साथ वो बांग्लादेश पर हावी होने के लिए तैयार होंगे | रहमानुल्लाह गुरबाज़ अफ़ग़ानिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते दिखेंगे | वो पीछे साल टीम के प्रमुख रन स्कोरर रहे है | इब्राहिम ज़द्रान के चोटिल होने के कारण, रियाज़ हसन उनके साथ ओपनिंग कर सकते हैं। अज़मतुल्लाह उमरज़ई मोहम्मद नबी, राशिद खान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ साझेदारी करेंगे। कप्तान हशमतुल्लाह कई समय से बल्लेबाज़ी में संघर्ष कर रहे है | इस साल 7 पारियों में उन्होंने 166 रन बनाए | रशीद खान की गेंदबाज़ी पर सबकी नज़र होगी, क्यूंकि उन्होंने 2.80 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए है | बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है | 

बांग्लादेश मैच प्रीव्यू 

लिटन दास की अनुपस्थिति में  तनजीद हसन सौम्य सरकार के साथ बांग्लादेश के लिए बल्लेबाज़ी में ओपनिंग करते नज़र आएंगे | पिछले साल की शुरुआत से अब तक 15 मैचों में तनजीद ने 18.78 की औसत से 263 रन बनाए हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे | उन्होंने 2023 से 30 मैचों में 44.82 की औसत से 1155 रन बनाये है | तौहीद हृदॉय मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद और मेहदी हसन मिराज के साथ मिडल आर्डर में आएंगे। 

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, अज़मतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज (उप कप्तान), रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

मैच भविष्वाणी 

पिछले 10 वनडे मैचों में यहाँ 5 मौकों पर नतीजे लक्ष्य का पीछा करने वाली या लक्ष्य का बचाव करने वाली टीमों के पक्ष में रहे है | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस पिच का औसत स्कोर 238 है, इसलिए जो भी टीम आज टॉस जीतती है उससे बल्लेबाज़ी करनी चाहिए | 

Exit mobile version