रिकॉर्ड जीत के बाद सीरीज जीतने पर अफगानिस्तान की निगाहें |AFG vs ZIM 3rd ODI Fantasy 11

अफगानिस्तान की निगाहें सीरीज जीत पर, ज़िम्बाब्वे करेगा बराबरी की कोशिश
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान, फैंटसी 11source : social media
Published on

दूसरे वनडे में मेजबान जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान ने जिस तरह हराया उसके बाद उनकी टीम के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे को 232 रन से हराते हुए 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अफगानिस्तान ने पहले तो सेदीकुल्लाह अटल के शतक और अब्दुल मलिक के 84 रन की बदौलत 286 रन बनाए जबकि गेंदबाजी के दौरान इस टीम ने ज़िम्बाब्वे के सभी बल्लेबाजों को सिर्फ 54 रन के अन्दर पवेलियन भेज दिया। आज दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा। ज़िम्बाब्वे इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगा जबकि अफगानिस्तान की नज़र सीरीज 2-0 से जीतने पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। आइयें जानते है इस मैच की भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी XI

हरारे
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा तीसरा ODIsoure : social media

क्या कहता है पिच का मिजाज

यह मैच एक बार फिर हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस पिच पर आज तक 199 ODI खेले गए हैं जिनमें 90 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 103 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है। यहां की सतह संतुलित होगी जिसमें तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को अच्छी मदद मिलेगी। रिकार्ड्स और हालिया परफॉरमेंस को देखते हुए दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

जिमबाबवे बनाम अफगानिस्तान 2
ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान ODI मैच में अफगानी टीम का पलड़ा भारी soure : social media

ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड 2 हेड रिकार्ड्स (ODI)

अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स पर नज़र डालें तो इन दोनों के बीच आज तक 29 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 18 मुकाबले अफगानिस्तान ने जीते हैं वहीं 10 मुकाबलों में अफ्फ्गानिस्तान ने बाज़ी मारी है।

ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीमsoure : social media

ज़िम्बाब्वे प्रोबेबल प्लेइंग 11

बेन करन, तदिवानाशे मारुमनी, डियोन मायर्स, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, न्यूमान न्यामहुरी, रिचर्ड नगारावा, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मपोसा

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीमsoure : social media

अफ़ग़ानिस्तान प्रोबेबल प्लेइंग 11

सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हश्मातुल्लाह शहीदी, अजमातुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी, इकरम अली खिल, राशिद खान (कप्तान), नावीद ज़ादरान, अल्लाह ग़ज़नफर, फजलहक फारूकी

ज़िम्बाब्वे
ज़िम्बाब्वे अफगानिस्तान मैच का दृश्यsource : social media

अब जानते हैं हमारी आज की क्रिकेट केसरी फैंटसी 11

तदिवानाशे मारुमनी, सेदिकुल्लाह अटल,सीन विलियम्स, मोहम्मद नबी, सिकंदर रज़ा, अजमातुल्लाह ओमरजाई,राशिद खान, रिचर्ड नगारावा, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नावीद ज़ादरान, अल्लाह ग़ज़नफर

इस टीम के कप्तान होंगे अजमातुल्लाह ओमरजाई जबकि आप वाईस कैप्टेन के रूप में अल्लाह ग़ज़नफर को चुन सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com