
रिकार्ड्स बनते ही है टूटने के लिए लेकिन इसबार ऐसा रिकॉर्ड बना है। जिसको तोड़ पाना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकी जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।सिकंदर ने गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 33 गेंदों पर शतक जड़ा। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान रजा ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। सिकंदर ने सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 133 रनों की नाबाद पारी खेली। रजा के बल्ले से चौकों से ज्यादा छक्के निकले। जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 7 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगाए। अपनी इस शानदार पारी के साथ रजा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
गम्बिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमनी ने धमाकेदार शुरुआत दी। बेनेट ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं, मरुमनी ने 19 गेंदों पर 62 रन की तेज तर्रार पारी खेली। 7 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर बोर्ड पर 115 रन लगे थे और टीम ने 2 विकेट गंवाए थे। इसके बाद क्रीज पर उतरे सिकंदर रजा। रजा ने मैदान पर कदम रखते ही बल्ले से तबाही मचा डाली। 43 गेंदों में सिकंदर ने ऐसा धमाल मचाया कि गम्बिया का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। रजा ने 309 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 133 रन की नाबाद पारी खेली। जिम्बाब्वे के बैटर ने अपनी इस इनिंग के दौरान 7 चौके और 15 छक्के जमाए।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में सिकंदर रजा ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित-मिलर के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 35 गेंदों पर सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसके रजा ने अब चकनाचूर कर दिया है। रजा ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 33 गेंदों में पूरी की। आईसीसी के फुल मेंबर देशों में रजा सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रजा ने अपनी फिफ्टी 20 गेंदों पर पूरी की। हालांकि, अर्धशतक पूरा होने के बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 13 गेंदों में 50 रन ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में पहली सेंचुरी पूरी की।