जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में मिलेगा आराम ? गंभीर ने वर्कलोड पर दी अहम जानकारी

दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम देने की संभावना
Jasprit Bumrah
Jasprit BumrahImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को पहला झटका लीड्स टेस्ट में हार के रूप में मिला। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि इस हार में भारत की गेंदबाज़ी भी सवालों में रही, जहां सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही विपक्षी बल्लेबाज़ों पर दबाव बना पाए। बाकी सभी गेंदबाज़ों का प्रदर्शन फीका रहा।

अब जब सबकी नजरें 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं, तो इस मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक अहम अपडेट दी है, जिससे साफ है कि उनका हर टेस्ट में खेलना संभव नहीं होगा।

गंभीर ने क्या कहा बुमराह को लेकर?

पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि बुमराह का वर्कलोड पहले से प्लान किया गया था और हार के बावजूद इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। गंभीर ने कहा, “हम जानते हैं कि बुमराह हमारे सबसे अहम गेंदबाज़ हैं और हमें उन्हें फिट रखना है। दौरे से पहले ही तय किया गया था कि वह तीन टेस्ट खेलेंगे।”

गंभीर ने यह नहीं बताया कि वो कौन-कौन से मैच होंगे, लेकिन ये साफ है कि बुमराह हर मुकाबले में नहीं उतरेंगे। कोच ने यह भी कहा कि आगे के फैसले बुमराह के शरीर की स्थिति देखकर लिए जाएंगे।

Jasprit Bumrah
Shardul Thakur ने झटके 2 बड़े विकेट, Duckett और Brook को आउट कर इंडिया को दी नई उम्मीद
Rahul, Bumrah
Rahul, BumrahImage Source: Social Media

दूसरे टेस्ट में आराम मिल सकता है

हालांकि कोच ने साफ जवाब नहीं दिया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वह तीसरे और पांचवें टेस्ट में खेल सकते हैं। दूसरे टेस्ट के लिए बुमराह की गैरमौजूदगी में किसी दूसरे तेज़ गेंदबाज़ को मौका मिलना तय है।

पहले टेस्ट में क्या रहा प्रदर्शन

पहले टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट झटककर भारत को मुकाबले में बनाए रखा था। लेकिन दूसरी पारी में उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में काफी रन लुटाए और कोई खास असर नहीं छोड़ा। मोहम्मद सिराज भी अपनी लय में नहीं दिखे और शार्दुल ठाकुर ने भी निराश किया। रवींद्र जडेजा से उम्मीदें थीं लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर पाए।

अब कौन ले सकता है बुमराह की जगह?

अगर बुमराह को दूसरा टेस्ट नहीं खेलना है, तो सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी जगह किसे मौका दिया जाएगा। टीम के पास मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन बुमराह जैसा अनुभव और असर किसी और में फिलहाल नजर नहीं आता।

टीम इंडिया के लिए यह फैसला काफी अहम होगा क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद हर मैच अब निर्णायक हो सकता है। ऐसे में बुमराह का सही इस्तेमाल और उनका मैनेजमेंट भारत की जीत की चाबी बन सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com