भारतीय टीम के हार का आखिर कौन है असली गुनहगार ? Rohit या Gambhir

भारतीय टीम की हार का दोषी कौन? रोहित या गंभीर?
भारतीय टीम के हार का आखिर कौन है असली गुनहगार ? Rohit या Gambhir
Published on

जब से भारतीय टीम मैचेस और सीरीज हार रही है तब से लगातार कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है और इस लिस्ट में पहला नाम है कप्तान रोहित शर्मा का हालांकि रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को भी काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन क्या सच में इनको ट्रोल करना चाहिए। जरा सोचिए जिस कप्तान को आज से कुछ महीने पहले तक भारत का सबसे अच्छा कप्तान माना जा रहा था। उनको यह कहा जा रहा की रोहित को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। लेकिन आज हम आपको उस पहलु पर ले जाएंगे जहां रोहित राहुल द्रविड़ के भी कोचिंग में कप्तानी किये है और गंभीर की भी कोचिंग में कप्तानी कर रहे है तो क्या सवाल केवल रोहित पर उठना चाहिए ? आइये समझते है द्रविड़ और गंभीर के कोचिंग में भारतीय टीम कैसी है ?

राहुल द्रविड़ के कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन

आज से करीब 3 साल पहले राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया था. तब से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल तक भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और 29 जून 2024 यह वो दिन था जब द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप का ख़िताब जीत गयी और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के साथ ही द्रविड़ का सफर भी टीम इंडिया के साथ खत्म हो गया. बड़ी बात ये है कि राहुल द्रविड़ आखिरी मैच में वर्ल्ड चैंपियन बन ही गए. उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसमें कुछ शानदार जीत थीं, जो कुछ दिल तोड़ने वाली नाकामी भी थी.

वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से हुई थी बाहर

साल 2021 में उनके कोच बनते ही पहली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था. फिर अगली ही टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में थी, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था.वही इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद द्रविड़ की लगातार आलोचना होती रही थी कि द्रविड़ का रहना भी टीम को नहीं बदल सका लेकिन वो डटे रहे. कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर धीरे-धीरे द्रविड़ ने टीम को बदला और इसका नतीजा लगातार सुधरते हुए प्रदर्शन के रूप में दिखा.

द्रविड़ के कोचिंग में जीते टी20 वर्ल्ड कप

हालांकि, खिताब फिर भी टीम इंडिया से दूर ही रहा और एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. फिर 4 महीने बाद घर में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया और एक बार फिर टीम फाइनल में पहुंची लेकिन वही नतीजा- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. इसके बावजूद द्रविड़ पर भरोसा बरकरार रहा और बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक एक्सटेंशन दे दिया. और उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीती है। राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर में टीम इंडिया ने 8 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें भारत ने 6 में जीत दर्ज की, जबकि 1 ड्रॉ रहीं और सिर्फ 1 में ही हार मिली. हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट हारकर सीरीज जीतने का मौका गंवाया, जबकि WTC फाइनल में भी हार मिली. कुल मिलाकर द्रविड़ के कार्यकाल में 24 टेस्ट में भारत को 14 में जीत मिली, जबकि 7 में हार और 3 ड्रॉ रहे.

द्रविड़ ने कितने जीते है खिताबी मुकाबले

खिताबों की बात करें तो द्रविड़ ने टीम इंडिया को 2023 एशिया कप का चैंपियन बनवाया लेकिन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में हार ही मिली. WTC 2023 का फाइनल,वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारे, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में नाकाम रहे और इसी तरह एशिया कप 2022 में भी फाइनल तक नहीं पहुंच सके थे।

गौतम गंभीर क कोचिंग में भारतीय टीम

साल 2024 में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया क्योंकी गंभीर की कोचिंग में कोलकाता ने 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन जब से गंभीर भारतीय टीम के कोच बने है तब से ही उनके कोच बनने पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत ने इस सत्र में 10 में से छह टेस्ट गंवाए हैं। इसके अलावा टीम को श्रीलंका में वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। वहीँ अभी तक गंभीर युग में भारतीय टीम को 2-0 से श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार मिली। घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश देखा। 46 रन पर भारतीय टीम अपने घर पर ऑलआउट हुई। 12 साल बाद भारतीय टीम कोई टेस्ट सीरीज हारी। 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेली।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com