Virat Kohli का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान तक भी पहुंच चूका है।

विराट कोहली का जादू अब पाकिस्तान में भी सर चढ़कर बोल रहा
virat kohli
विराट कोहली का जादू अब पाकिस्तान में भी सर चढ़कर बोल रहाsource : social media
Published on

जब कभी भी आपने किसी मैच में भारी मात्रा में भीड़ देखी होगी। तो दिमाग में औटोमाटिकली यह चलता है कि यह दो देशो के बीच का मैच है, या तो कोई 2 टीमों के बीच का मैच और हम अपने अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंचते है। लेकिन विराट कोहली का औरा तो कुछ ही है। दरअसल दिल्ली की रणजी टीम के तरफ से विराट कोहली खेलने के लिए 12 साल बाद रणजी में कमबैक किये और उन्होंने बहुत रणजी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जी हाँ अरुण जेटली स्टेडियम में जहां DDCA ने विराट के रणजी खेलने के लिए 10 हज़ार टिकट फ्री किये थे और अनुमान लगाया था कि 5 हजार लोग मैदान में पहुचंगे लेकिन रणजी के सारे रिकार्ड्स तोड़ के विराट के फैंस की संख्या करीब 28,000 हज़ार से ज्यादा रही। यह क्रिकेट के जूनून का ज़िक्र भारत में ही नहीं पाकिस्तान तक पहुंच चूका है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भी माना कि उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम लोगों की इतनी फैन फॉलोइंग देखी है।

अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली के लिए आए फैंस और उनसे भरे स्टैंड के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो पाकिस्तान तक भी पहुंचे जिन्हें देख पूर्व बल्लेबाज बासिल अली अपने आप को रोक नहीं पाए। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम लोगों की इतनी फैन फॉलोइंग देखी है। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन में बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं, शायद 2-3, जिनकी इतनी फैन फॉलोइंग हो। आज तो विराट कोहली पाकिस्तान में भी ट्रैंड बना हुआ था। सब लिख रहे हैं, देखो इज्जत इसको बोलते हैं।"

बासित अली ने कहा कि विराट कोहली को दिल्ली से आईपीएल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, " ये बंदा दिल्ली से आईपीएल क्यों नहीं खेलता, आरसीबी से क्यों खेलता है। हालांकि, कोहली की वापसी फीकी रही है। वह सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने पवेलियन की राह दिखाई। जैसे ही कोहली आउट हुए दर्शक भी स्टेडियम छोड़कर जाने लगे। कोहली को देखने के लिए फैंस ने पूरे एक दिन का इंतजार किया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com