IND vs AUS Series से पहले India A के मैच खेलेंगे Virat और Rohit

IND vs AUS Series से पहले ये मुकाबले खेलेंगे Virat-Rohit
IND vs AUS
IND vs AUS Image Source: Social media
Published on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर काफी चर्चा है। सबसे बड़ी वजह है – दो सीनियर खिलाड़ियों, विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी। दोनों ने कुछ समय से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेला है और अब उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

हालांकि, कुछ खबरों में यह भी बताया गया कि कोहली और रोहित शायद इस सीरीज से पहले कुछ India A मैच खेल सकते हैं, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। इसमें कहा गया है कि यह पूरी तरह से उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं।

BCCI के एक official ने कहा,

“See it’s highly unlikely that they will play the three India A games. No call has been taken on that and it will not be forced upon them.”

2025 की शुरुआत में बीसीसीआई ने एक नया 10-पॉइंट रूल सेट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी सीनियर खिलाड़ी जो चोटिल नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग लेना ज़रूरी है। इस नियम का मकसद खिलाड़ियों को लगातार क्रिकेट में बनाए रखना है।लेकिन कोहली और रोहित, जो इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं, उन पर किसी भी India A मैच में खेलने का दबाव नहीं डाला जाएगा। वे अगर चाहें तो खेल सकते हैं, लेकिन कोई मजबूरी नहीं है।

BCCI official ने आगे कहा,

“Only if they need some game time, you could see them play one, or even two, games before the Australia ODIs. But nothing has been finalised yet.”यानि अगर दोनों खिलाड़ी महसूस करते हैं कि उन्हें मैच प्रैक्टिस की ज़रूरत है, तो वे एक या दो India A मैच खेल सकते हैं।

खबर यह भी है कि कोहली और रोहित दोनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध हैं और चयन के लिए फिट हैं।

“They are very much fit and available for the Australia ODIs,” अधिकारी ने पुष्टि की।इससे पहले चयनकर्ता इरानी कप टीम का ऐलान करेंगे और दलीप ट्रॉफी का फाइनल देखने भी जाएंगे। इसके बाद ही India A मैच की टीम और फिर मुख्य भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। इस बार चयन समिति की नजर युवा खिलाड़ियों पर भी रहेगी, खासकर शुबमन गिल जैसे नामों पर, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करके सबको प्रभावित किया है।

भारत में India A और Australia A के बीच तीन वनडे मुकाबले 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इन मुकाबलों से पहले यह तय होगा कि सीनियर खिलाड़ी इन मैचों का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com