मुश्किल में पड़े Suryakumar Yadav, ICC ने दिए भारतीय कप्तान के खिलाफ जांच के आदेश

पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिए बयान को लेकर ICC ने एक्शन लिया है।
Suryakumar Yadav
Suryakumar YadavSuryakumar Yadav
Published on

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अब तक अपराजित है। भारतीय खेमे ने इस टूर्नामेंट में दो बार चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को धूल चटा दी है और संभावना है कि फाइनल में भी दोनों पड़ोसी देश आमने सामने हो सकते हैं। मगर इसी बीच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 चरण में मिली जीत के बाद दिए गए बयान को लेकर सूर्या के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है।

Suryakumar Yadav
Suryakumar YadavImages Source - Social Media

सूर्यकुमार यादव को लगा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मिली शिकायत के बाद मैच रेफरी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक मेल लिखा है। जिसमें सूर्यकुमार यादव द्वारा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान को लेकर सफाई मांगी गयी है।

मेल में कहा गया है कि पीसीबी द्वारा दर्ज की गई शिकायत और सभी सबूतों को रिव्यू करने के बाद यह माना गया है कि सूर्यकुमार यादव के बयान से खेल की छवि को नुकसान पहुंचने की संभावना है।

सुनवाई का करना होगा सामना

सूर्यकुमार यादव को दो विकल्प दिए गए हैं। उन्हें या तो सीधे आरोप स्वीकार करके सजा भुगतने का ऑप्शन दिया गया है। या फिर उन्हें औपचारिक सुनवाई का सामना करने का अवसर मिलेगा, जिसमें आईसीसी मैच रेफरी, बीसीसीआई और पीसीबी के प्रतिनिधि और स्वयं सूर्यकुमार शामिल होंगे।

Suryakumar Yadav
Suryakumar YadavImages Source - Social Media

क्या बोले थे सूर्यकुमार यादव?

14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को समर्पित किया था। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर की थी। हालाँकि, पीसीबी को यह रास नहीं आया और उन्होंने आईसीसी के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com