साउथ अफ्रीका ने कर दिया बांग्लादेश को शर्मसार , बांग्लादेश ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

बांग्लादेश को अपने ही देश में शर्मसार होना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश को सस्ते में ढेर कर दिया
 साउथ अफ्रीका ने कर दिया बांग्लादेश को  शर्मसार , बांग्लादेश ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
Published on

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बिच टेस्ट सीरीज चल रही है बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अपना दमदार खेल दिखाया था लेकिन अब यह टीम फिकी पड़ चुकी है पहले इंडिया से टेस्ट सीरीज हारना और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे काम स्कोर बनाना बांग्लादेश की टीम उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रही है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था । भारत ने उसे अपने घर में दो टेस्ट मैच हराए। अब बांग्लादेश को अपने ही देश में शर्मसार होना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने मीरपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश को सस्ते में ढेर कर दिया। पूरी टीम 106 रनों पर ही सिमट गई।

बांग्लादेश ने टेस्ट में अपने सबसे कम स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया है। ये बांग्लादेश का घरेलू जमीन पर पांचवां सबसे कम स्कोर है। वहीं ये मीरपुर में बांग्लादेश का तीसरा सबसे कम स्कोर भी है।बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया। दूसरे ही ओवर में वियान मुल्डर ने शादमान इस्लाम को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। मुल्डर ने भी मोमिनुल हक को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। यहां से लगातार विकेट गिरते रहे।

बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बल्लेबाज महामुदुल हसन जॉय ने बनाए। उन्होंने 97 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से ये पारी खेली। उनके अलावा ताइजुल इस्लाम (16), मेहेदी हसन मिराज 13, मुस्फीकुर रहीम (11) ही दहाई के अंक में पहुंच सके।

साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा, मुल्डर और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए। डेन पिएड्ट को एक विकेट मिला। रबाडा ने इसी के साथ टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह अपने देश के लिए टेस्ट में सबसे 300 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने हैं। रबाडा ने 11, 817 गेंदें फेंकने के बाद इतने विकेट लिए। इसी के साथ वह सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com