
जल्द वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिसके लिए सभी फाइनल तक पहुंचने के लिए जोर शोर से तैयारी में लगी है वही जहा एक तरफ टेबल टोपर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जीतने को बरकार है वहीं दूसरी और एक ऐसी टीम है जो धीरे धीरे टॉप की तरफ छलांग लगा रही है साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का समीकरण बदल दिया है।
एडेन मार्करम की टीम ने दूसरा मुकाबला पारी और 273 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले टीम ने मेजबानों को सात विकेट से हराया था। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। आठ में से चार जीत के साथ उनका अंक प्रतिशत भी बेहतर हो गया है।
वहीं, बांग्लादेश आठवें पायदान पर है और फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। बता दें कि, डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल 62.82 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका के टॉप टीम्स कुछ इस प्रकार हैं - भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका,न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ,पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज