स्मृति मंधाना का कमाल: तीनों फॉर्मेट में शतक वाली पहली भारतीय महिला, ICC रैंकिंग में बड़ी छलांग

आईसीसी रैंकिंग में मंधाना की बड़ी छलांग, तीसरे नंबर पर पहुंचीं
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधानाImage Source: Social Media
Published on

भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिससे उनका नाम हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने न सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में शानदार शतक लगाया, बल्कि इस पारी के दम पर आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भी बड़ी छलांग लगाई है। अब स्मृति मंधाना भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचीं

आईसीसी की लेटेस्ट टी20 बैटिंग रैंकिंग में स्मृति मंधाना अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उनकी रेटिंग 771 हो गई है, जो उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन रेटिंग है। इससे साफ है कि उनका फॉर्म इस समय टॉप पर है।

फिलहाल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर हैं, जिनके नाम 794 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज हैं, जिनकी रेटिंग 774 है। दिलचस्प बात यह है कि मंधाना अब हीली से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं। यानी आने वाले मुकाबलों में उनके पास दूसरा स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है।

ताहिला मैक्ग्रा को हुआ नुकसान

स्मृति मंधाना के दमदार प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को नुकसान झेलना पड़ा है। वे अब एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी रेटिंग 757 है। टॉप 10 की बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन मंधाना के शानदार खेल ने पूरी रैंकिंग टेबल में हलचल जरूर मचा दी है।

स्मृति मंधाना
सचिन या कैलिस? इंग्लैंड के दिग्गजों ने बताया कौन है सबसे महान क्रिकेटर
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधानाImage Source: Social Media

भारत-इंग्लैंड सीरीज से रैंकिंग में होंगे और बदलाव

भारत इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। ऐसे में इस सीरीज के बाकी मुकाबलों में भी स्मृति मंधाना के पास अपनी रैंकिंग सुधारने का बड़ा मौका होगा। अगर वे इसी तरह शानदार बल्लेबाजी करती रहीं, तो जल्दी ही नंबर दो या शायद नंबर वन पर भी पहुंच सकती हैं।

मंधाना ने खुद को बताया तैयार

मैच के बाद मंधाना ने कहा, “मैंने हमेशा अपने गेम पर फोकस किया है। तीनों फॉर्मेट में शतक लगाना मेरे लिए बहुत खास है। मैं खुश हूं कि मेरी मेहनत रंग लाई। अब मेरा पूरा ध्यान आने वाले मैचों में भी अच्छा खेलने पर है।”

स्मृति मंधाना की इस उपलब्धि ने भारतीय महिला क्रिकेट को भी नई ऊंचाई दी है। अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह जल्द ही टी20 रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगी। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस मुकाम से ज्यादा दूर नहीं हैं।

इस तरह स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की भी सबसे बेहतरीन महिला बल्लेबाजों में से एक हैं। आने वाले मैचों में उनसे और भी कमाल की पारियां देखने को मिल सकती हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com