Womens Tri Series के फाइनल में Smriti Mandhana ने खेली कमाल की पारी, लगाई ODI में 11वीं सेंचुरी

स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी से भारत को फाइनल में जीत
 smriti mandhana
स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी से भारत को फाइनल में जीतsource : social media
Published on

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। विमेंस ट्राई सीरीज़ 2025 के फाइनल में मंधाना ने शानदार शतक लगाकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और भारतीय टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिखाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की सधी हुई साझेदारी की। हालांकि 15वें ओवर में इनोका रानावीरा ने प्रतीका रावल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। प्रतीका ने 49 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

इसके बाद मैदान पर छा गईं स्मृति मंधाना। उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मंधाना ने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर 31वें ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ शानदार शतक जड़ा। 92 गेंदों में पूरा हुआ ये शतक मंधाना के करियर का 11वां वनडे शतक था। उन्होंने कुल 101 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे।

अपनी लाजवाब पारी के दौरान मंधाना ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। लेकिन आखिरकार, देवमी विहंगा की गेंद पर हर्षिता मडावी को कैच थमा बैठीं। उन्होंने फुल डिलीवरी पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चिप किया और शानदार पारी का अंत हो गया। भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। यह किसी महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 356/5 का स्कोर बनाया था। स्मृति मंधाना की यह फॉर्म अचानक नहीं आई है। पिछले 20 वनडे मैचों में उन्होंने 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनके स्कोर कुछ ऐसे रहे हैं – 117, 136, 90, 100, 105, 135 और अब 116 रन। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि मंधाना किस लेवल की क्लास और स्थिरता के साथ खेल रही हैं। स्मृति मंधाना की इस ऐतिहासिक पारी ने भारत की जीत की नींव रख दी। अब फाइनल के बाद पूरी दुनिया एक बार फिर इस लेफ्ट-हैंडर की तारीफ कर रही है। क्या वो आने वाले विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद बनेंगी? जवाब तो उनके बल्ले ने आज ही दे दिया है .

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com