'शुभमन गिल को करेंगे टारगेट, टीम पर पड़ेगा असर', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी

इंग्लैंड का गिल पर फोकस, निक नाइट ने दी तकनीकी खामी की जानकारी
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने गिल को लेकर चेतावनी दी है कि इंग्लैंड की टीम उन्हें खास तौर पर निशाना बनाएगी। गिल के लिए यह पहली टेस्ट सीरीज़ बतौर कप्तान होगी और उनके ऊपर बल्लेबाजी के साथ-साथ लीडरशिप की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इंग्लैंड का फोकस रहेगा गिल पर – निक नाइट

निक नाइट का मानना है कि इंग्लैंड की टीम जानबूझकर गिल को प्रेशर में डालने की कोशिश करेगी क्योंकि अगर कप्तान असहज महसूस करता है या फॉर्म में नहीं होता, तो उसका असर पूरी टीम पर पड़ता है।

निक ने कहा, “हर टीम जानती है कि अगर कप्तान प्रेशर में है, तो पूरी ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल जाता है। और इंग्लैंड ये काम जरूर करेगा। वो शुभमन गिल को टारगेट करेंगे, उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे ताकि टीम का संतुलन बिगड़ जाए।”

गिल की बल्लेबाज़ी में तकनीकी खामी – निक की राय

निक नाइट ने गिल की तकनीक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब गिल फॉर्म में नहीं होते, तब उनका फ्रंट लेग ज़्यादा बाहर चला जाता है, जिससे गेंद को अच्छे से खेलने में दिक्कत होती है। खासकर जब बाएं हाथ का गेंदबाज़ ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर स्विंग कराए, तब गिल को परेशानी हो सकती है।

शुभमन गिल
'मैंने IPL में Ricky Ponting को किया निराश', MLC में सेंचुरी बनाने के बाद बोले ग्लेन मैक्सवेल
टीम इंडिया
टीम इंडियाImage Source: Social Media

“आईपीएल के दौरान मैंने ये चीज़ नोट की थी कि जब फॉर्म की तलाश हो, तब शुभमन का फ्रंट लेग ज़्यादा बाहर आ जाता है, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ता है। लेकिन हाल के मैचों में ये चीज़ थोड़ी कम देखी गई है। इंग्लैंड में स्विंग और सीम की चुनौती ज्यादा होती है, इसलिए ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गिल को सतर्क रहना होगा।”

आईपीएल 2025 में शानदार रहा गिल का प्रदर्शन

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में गिल की हालिया फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मैचों में अहम पारियां खेलीं और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। हालांकि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर उनकी टीम का सफर वहीं खत्म हो गया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। इंग्लैंड की तेज़ और स्विंग करती पिचों पर उनके सामने बड़ी चुनौती होगी। बल्लेबाज़ी में निरंतरता और कप्तानी में सूझबूझ – दोनों ही चीज़ें इस युवा खिलाड़ी को खुद को साबित करने का मौका देंगी। इस सीरीज़ में शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सबकी नज़र रहेगी, और यही इंग्लैंड की रणनीति का भी हिस्सा होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com