ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर शुभमन गिल, लॉर्ड्स टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब शुभमन गिल
Shubman Gill, Don Bradman
Shubman Gill, Don BradmanImage Source: Social Media
Published on

भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस वक्त शानदार लय में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अब तक गज़ब की बल्लेबाज़ी की है। पहले दो टेस्ट में गिल ने तीन शानदार शतक जमाए और कुल 585 रन बना लिए। अब जब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होगा, सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या गिल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं।

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

डॉन ब्रैडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान सिर्फ सात पारियों में 974 रन बना दिए थे। ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज में 8 पारियों में 774 रन ठोके थे।

अब गावस्कर को पूरा भरोसा है कि शुभमन गिल उनका रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे और हो सकता है क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में 1000 रन भी बना दे। इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “गिल के पास हर तरह के शॉट्स हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं। मुझे खुशी होगी अगर एक और SG (शुभमन गिल) मेरा रिकॉर्ड तोड़ दे।”

गिल की कप्तानी की भी तारीफ

गावस्कर ने शुभमन की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल मैदान पर काफी शांत रहते हैं, जिससे बाकी खिलाड़ियों को भी खेलने में आसानी होती है। गावस्कर ने कहा, “गिल को अपनी कप्तानी का तरीका नहीं बदलना चाहिए। वो जैसे हैं, वैसे ही रहें। यही उनके लिए सबसे सही है।”

Shubman Gill, Don Bradman
44 की उम्र में भी दिलों के राजा MS Dhoni, रांची में दोस्तों संग मनाया Birthday – देखिए स्पेशल झलक
Shubman Gill
Shubman GillImage Source: Social Media

लॉर्ड्स टेस्ट पर नजरें

तीसरा टेस्ट अब 10 जुलाई से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारत ने यहां अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ 3 जीते हैं, 12 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं। हालांकि पिछली बार भारत ने 2021 में इसी मैदान पर इंग्लैंड को 151 रन से हराया था। उस मैच की जीत से टीम का आत्मविश्वास ज़रूर बढ़ा होगा।

क्या होगा इतिहास?

अगर शुभमन गिल अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो वो ब्रैडमैन के 974 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं जो एक टेस्ट सीरीज में 1000 रन बना दें। फिलहाल वो इस मुकाम से सिर्फ 415 रन दूर हैं और सीरीज में अभी तीन टेस्ट बाकी हैं।

अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में गिल क्या कमाल दिखाते हैं और क्या वाकई वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। भारतीय फैंस तो यही दुआ कर रहे हैं कि शुभमन बल्ले से खूब रन बरसाएं और एक नया इतिहास रच दें।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com