शुभमन गिल ने एजबेस्टन में रचा इतिहास: कप्तानी में धमाकेदार दोहरा शतक, बने रिकॉर्ड्स के बादशाह

गिल ने विदेशी ज़मीन पर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, बनाए 269 रन
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने ऐसी पारी खेली जिसने रिकॉर्ड बुक्स में तहलका मचा दिया। युवा भारतीय कप्तान ने 269 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी

गिल का 269 रन अब किसी भी भारतीय कप्तान का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में नाबाद 254 रन बनाए थे।

विदेश में भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

गिल की यह पारी विदेशी ज़मीन पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी टेस्ट पारी है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 2004 में सिडनी में बनाए गए 241* रन को पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड में तीसरा दोहरा शतक

गिल इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (221 रन, ओवल 1979) और राहुल द्रविड़ (217 रन, ओवल 2002) ने यह कारनामा किया था।

भारत की ओर से विदेशी ज़मीन पर तीसरी सबसे बड़ी पारी

गिल की 269 रनों की पारी भारत की ओर से विदेश में तीसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी है। उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (309 रन, मुल्तान) और राहुल द्रविड़ (270 रन, रावलपिंडी) हैं।

गिल का कंट्रोल जबरदस्त

इस पारी में उनका कंट्रोल प्रतिशत 93.28% रहा। 2006 के बाद इंग्लैंड में शतक लगाते हुए यह तीसरा सबसे ऊंचा कंट्रोल रहा। इससे बेहतर आंकड़े सिर्फ इयान बेल और जैमी स्मिथ के नाम हैं।

एजबेस्टन में विदेशी खिलाड़ी का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

एजबेस्टन में किसी विदेशी बल्लेबाज का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे ऊपर सिर्फ ग्रेम स्मिथ (277) और जहीर अब्बास (274) हैं।

शुभमन गिल
ENG vs IND: गावस्कर-शास्त्री ने टीम चयन पर उठाए सवाल, कुलदीप-बुमराह बाहर क्यों ?
शुभमन गिल 2
शुभमन गिलImage Source: Social Media

शतक का सिलसिला जारी

गिल कप्तान बनने के बाद अपने पहले दो टेस्ट में शतक जमाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली भी शामिल हैं।

दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक

गिल टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल यह कमाल कर चुके हैं।

भारत की सबसे बड़ी आखिरी पांच विकेट की साझेदारी

गिल के आउट होने के बाद भारत ने आखिरी पांच विकेट में 376 रन जोड़े। यह भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी ‘last five wickets’ साझेदारी है।

जडेजा का छठे क्रम पर कमाल

जडेजा ने गिल के साथ 200+ रन की तीसरी साझेदारी की। उनसे ज्यादा सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट, बीजे वाटलिंग और एमएस धोनी ने ऐसी साझेदारियां की हैं।

जायसवाल का लगातार सातवां 50+ स्कोर

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले सात टेस्ट में हर बार 50+ रन बनाए। ऐसा करने वाले वो विव रिचर्ड्स और मार्क टेलर के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं। गिल की यह पारी सिर्फ आंकड़ों में नहीं, उनके आत्मविश्वास और कप्तानी में भी ऐतिहासिक रही। उन्होंने दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उनके हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com