मोहम्मद हफीज पर बरसे शोएब अख्तर, पूछा 'पाकिस्तान में टैलेंट कहां है?'

शोएब अख्तर ने उठाए पाकिस्तान के क्रिकेट टैलेंट पर सवाल
Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर ने उठाए पाकिस्तान के क्रिकेट टैलेंट पर सवालsource : social media
Published on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है और इसने एक बार फिर पाकिस्तान के क्रिकेट पर बहस छेड़ दी है। पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं लगातार सोशल मीडिया और मीडिया में आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब मोहम्मद हफीज पर तीखा हमला बोला है, जिनके बयान के बाद शोएब ने पाकिस्तान टीम और कप्तान मोहम्मद रिजवान को जमकर लताड़ा। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक टीवी शो में कहा कि "पाकिस्तान में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन सही प्लानिंग का अभाव है।" हफीज का ये बयान चर्चा का विषय बन गया और उनकी बातों ने शोएब अख्तर को गुस्से में ला दिया।

Shoaib akhtar
शोएब अख्तर की तीखी प्रतिक्रियाSource : social media

शोएब अख्तर की तीखी प्रतिक्रिया

शोएब अख्तर ने हफीज के इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, "पाकिस्तान में टैलेंट कहां है? अगर टैलेंट होता तो हमें 10 सालों से यही सुनने को क्यों मिलता? किसी को अंधेरे में स्टार्स नहीं बना देते, उन्हें प्रदर्शन करके दिखाना होता है। अख्तर ने आगे कहा, "मोहम्मद रिजवान का कौन सा टैलेंट है? टैलेंट दिखता है, बातें नहीं करनी पड़ती हैं। रिजवान को आउट करना और रन बनाना पड़ता है। अगर ऐसा टैलेंट होता तो हम उसे दशकों से पहचान पाते।"

Virat kohli
न्यूजीलैंड और भारत से मिली हारSource : social media

न्यूजीलैंड और भारत से मिली हार

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है, जहां उसे न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा, लेकिन अब तक की प्रदर्शन के बाद टीम को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com