एजबेस्टन में शुभमन गिल की शानदार कप्तानी पर शास्त्री ने लुटाया प्यार, बोले - ‘ब्रैडमैन जैसा खेला’

एजबेस्टन में गिल की धमाकेदार पारी पर शास्त्री ने की तारीफ
रवि शास्त्री
रवि शास्त्रीImage Source: Social Media
Published on

भारत के पूर्व कोच और दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल की एजबेस्टन टेस्ट में धमाकेदार पारी की जमकर तारीफ की। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गिल ने कमाल कर दिया और भारत को मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी दिला दी।

25 साल के शुभमन गिल ने इस मैच में 269 और 161 रनों की दो शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने एक टेस्ट में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो पहले सुनील गावस्कर के नाम था। इतना ही नहीं, उन्होंने 54 चौके लगाकर एक टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा चौके मारने का भी नया कीर्तिमान बना दिया।

शास्त्री ने की ब्रैडमैन से तुलना

रवि शास्त्री ने गिल की बल्लेबाज़ी को महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के स्तर की बताया। स्काई स्पोर्ट्स पर नासिर हुसैन, माइकल एथरटन और दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में शास्त्री बोले,

“ये एक कप्तान की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। 10 में से 10 नंबर। इससे ज्यादा आप एक कप्तान से क्या उम्मीद कर सकते हो? आप सीरीज में 0-1 से पीछे हो और फिर आकर ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाज़ी करते हो। 269 और 161 रन बनाकर मैच जिता देते हो।”

कप्तानी की भी तारीफ

शास्त्री ने सिर्फ गिल की बल्लेबाज़ी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी को भी जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट में गिल की कप्तानी थोड़ी ‘रिएक्टिव’ थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने आक्रामक और सोची-समझी रणनीति अपनाई।

रवि शास्त्री
पाकिस्तान को दोहरे झटके: हारिस राउफ और शादाब खान चोटिल, बांग्लादेश सीरीज से बाहर होने के आसार
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media

“आपकी कप्तानी पहले टेस्ट में गेंद के पीछे-पीछे चल रही थी। लेकिन दूसरे टेस्ट में आपने बढ़िया प्लानिंग की। आपने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप को मौका दिया। हो सकता है आपने इंग्लैंड की पिचों के लिए भारत का सबसे खतरनाक सीमर खोज लिया हो। ये इस सीरीज में इंग्लैंड को और परेशान करेगा।”

जब नज़र आए थे खास

शास्त्री ने उस किस्से को भी याद किया जब उन्होंने सबसे पहले शुभमन गिल को करीब से देखा था। ये 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था।

“मैंने उसे नेट्स में देखा। हमारे थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु 160 की स्पीड से बॉल डालते हैं। ये लड़का (गिल) उनको पुल मार रहा था। मैंने कोहली को ऐसे खेलते देखा है, कोहली के बाद ऐसा पहला खिलाड़ी दिखा। गिल कोहली को बड़े गौर से देखता था - कैसे प्रैक्टिस करते हैं, कैसे ट्रेन करते हैं। तब मैंने अपने बैटिंग कोच विक्रम राठौर से कहा जो पंजाब से हैं- ‘कौन है ये? इसे टीम में तुरंत लाओ।’ हमने सिलेक्टर्स से बात की और उसे टीम में शामिल किया।”

शास्त्री ने आगे कहा, “मैंने सचिन को देखा था, जिसने आते ही सबका दिल जीत लिया था। कोहली को देखा जब वो कप्तान बना। और अब जब मैंने गिल को पहली बार देखा तो लगा- ‘ये क्लास है।’”

अब अगला मुकाबला लॉर्ड्स में

भारत अब 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेगा। मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होगा, जहां गिल से फिर एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com