पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे शमी, बड़ी स्क्रीन पर परिवार देखेगा मैच : मोहम्मद हसीब

शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ रहेगा शानदार, परिवार देखेगा बड़ी स्क्रीन पर
mohammed shami
शमी का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ रहेगा शानदारsource : social media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने जा रही है। क्रिकेट प्रेमियों के साथ क्रिकेटरों के परिवारों को भी मैच को लेकर उत्सुकता है। भारत-पाक क्रिकेट मैच क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के तौर पर विख्यात है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर भी नजर होगी, जिन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की है। शमी का परिवार भी मैच को लेकर रोमांचित है।

भारत-पाक मैच के अवसर पर शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने बताया कि इस मैच को परिवार के लोग एक साथ बैठकर देखेंगे और उन्हें शमी से एक और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था। मोहम्मद शमी अमरोहा जिले के सहसपुर अली नगर के रहने वाले हैं। भारत-पाक मैच के अवसर पर उनके भाई मोहम्मद हसीब ने बताया, "भारत और पाकिस्तान के मैच में मोहम्मद शमी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारी दुआएं उनके साथ हैं। उन्होंने चोट के बाद बढ़िया वापसी की है और उनसे एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है।"

भारत-पाक मैच के रोमांच को देखते हुए शमी का परिवार यहां पर एक बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था कर रहा है। मोहम्मद हसीब ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "कल हमारे यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर सब लोग मैच देखेंगे। हमें उम्मीद है भारतीय टीम की जीत होगी। बता दें कि शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में विश्व के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए थे। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पेस अटैक की अगुवाई कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com