रिटायरमेंट टेस्ट में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन, बड़ा कारण आया सामने

21 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरेगी बांग्लादेशी टीम
रिटायरमेंट टेस्ट में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन, बड़ा कारण आया सामने
Published on

Shakib Al Hasan Not Returning To Bangladesh for retirement test:

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने साफ किया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपने देश नहीं लौट रहे हैं। शाकिब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। भारत दौरे पर शाकिब ने बताया था कि वह अपना अंतिम टेस्ट बांग्लादेश में खेलना चाहते हैं, लेकिन वह अपने देश लौटने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। अब जब ऐसा लग रहा था कि शाकिब अंतिम टेस्ट घरेलू फैंस के सामने खेलेंगे तभी उन्होंने वापस नहीं लौटने की बात कही है।

मैं वापस बांग्लादेश नहीं जा रहा - शाकिब अल हसन

शाकिब ने इस बात को साफ किया है कि वह वापस बांग्लादेश नहीं जा रहे हैं। बांग्लादेश में शाकिब को एक हत्या में आरोपी बनाया गया है। शाकिब ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आगे मैं कहां जाउंगा, लेकिन एक चीज तो तय है कि मैं घर नहीं जा रहा हूं।"

फिलहाल शाकिब अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे हैं। उनके बांग्लादेश लौटने की उम्मीदें उसी वक्त कम हो गई थीं जब बोर्ड ने उन्हें सुरक्षा देने से इंकार कर दिया था। बोर्ड ने साफ किया था कि शाकिब को सुरक्षा देने का काम सरकार का है और उसकी इसमें कोई भूमिका नहीं है।

बोर्ड ने माफ़ी के बाद दी खेलने की इजाजत

बांग्लादेश में हुए लंबे आंदोलन के पहले से ही शाकिब अल हसन देश से बाहर हैं। वह सत्ता से बाहर की गई आवामी लीग पार्टी से सांसद भी चुने जा चुके थे। उनके देश से बाहर रहते हुए ही उन्हें हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बनाया था। हालांकि, इसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने आरोप सिद्ध होने तक उन्हें खेलते रहने की इजाजत दी थी। शाकिब ने भारत में दो टेस्ट मैच खेले थे और उसके बाद ही वह अमेरिका निकल गए थे। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी झेलनी पड़ी थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com