
भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हाल ही में आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया है। साल 2024 में बुमराह ने 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया। इस शानदार उपलब्धि के कारण उन्हें दिसंबर 2024 का प्लेयर ऑफ द मंथ और आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड भी मिला। अब बुमराह को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा और दिलचस्प बयान दिया है।
संजय मांजरेकर का दिलीप कुमार से तुलनात्मक बयान
स्टार स्पोर्ट्स के शो 'डीप प्वाइंट' में बुमराह की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए संजय मांजरेकर ने बुमराह की तुलना बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार से की। उन्होंने एक पुरानी बातचीत का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने आमिर खान से दिलीप कुमार की महानता के बारे में सवाल किया था। मांजरेकर ने बताया, "एक शाम मैं आमिर खान के साथ दिलीप कुमार के बारे में बात कर रहा था और उनसे पूछा कि आखिर दिलीप कुमार में ऐसी क्या खासियत थी, जो उन्हें इतना महान बनाती है। आमिर ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, 'उनमें कोई कमजोरी नहीं है।' और बुमराह भी यही हैं, उनके पास कोई कमजोरी नहीं है।"
बुमराह का ऐतिहासिक अवॉर्ड जीतना
जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में क्रिकेट के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद बुमराह पांचवें भारतीय क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और आर अश्विन को यह सम्मान मिला था। बुमराह ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और टी20 विश्व कप में भारत को मिली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
दिलीप कुमार का कद और बुमराह का योगदान
जहां दिलीप कुमार का भारतीय सिनेमा में योगदान अतुलनीय है, वहीं बुमराह का क्रिकेट में योगदान भी भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। दिलीप कुमार की फिल्मों ने सिनेमा की नई दिशा दी, और उनकी अदाकारी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। वहीं, बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से न केवल अपने देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरी दुनिया में एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।