SA20 2025: Mumbai Indians Cape Town ने Sunrisers Eastern को हराकर जीती पहली बार चैंपियनशिप

सनराइजर्स ईस्टर्न को हराकर मुंबई इंडियंस केपटाउन पहली बार बने चैंपियन
MI Cape town
सनराइजर्स ईस्टर्न को हराकर मुंबई इंडियंस केपटाउन पहली बार बने चैंपियनSource : social media
Published on

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न को 76 रन से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत के साथ ही एमआई केपटाउन की टीम ने लीग में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती, जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने के बावजूद अपना खिताब बचा नहीं सकी।

मुंबई की धमाकेदार बल्लेबाजी

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस केपटाउन ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। सनराइजर्स ईस्टर्न के गेंदबाजों ने शुरुआत में कुछ दबाव बनाया, लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से ढह गई। सनराइजर्स को केवल 182 रन का आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से मुंबई ने आसानी से मैच जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। मुंबई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंदों में 38 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। इसके अलावा कॉनर एस्टरहुइजन ने 39 रन का अहम योगदान दिया, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिकेल्टन ने 15 गेंदों में 33 रन बनाए। इन छोटे-छोटे योगदानों ने मुंबई के लिए 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी बिखरी

सनराइजर्स ईस्टर्न की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने 10 रन के भीतर अपने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद भी पूरी टीम दबाव में नजर आई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने सनराइजर्स की बल्लेबाजी को बिखेर दिया और मैच को आसानी से मुंबई के नाम कर दिया।

मुंबई की शानदार गेंदबाजी

मुंबई की गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया और 3.4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 2 विकेट, कप्तान राशिद खान ने 1 विकेट और कॉर्बिन बॉस ने भी 1 विकेट लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com