
भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा ने हाल ही में एक दिलचस्प बयान दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। उथप्पा ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अंबाती रायडू को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, और इस वजह से उन्हें 2019 के वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी गई थी। आइए जानते हैं क्या है इस बयान की पूरी कहानी।
2019 का वर्ल्ड कप और अंबाती रायडू का विवाद
2019 का वनडे वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक विवादास्पद मोड़ के रूप में याद किया जाएगा। जब टीम इंडिया का चयन हुआ, तो अंबाती रायडू को टीम में नहीं चुना गया, जबकि उनकी जगह विजय शंकर को शामिल किया गया। रायडू के चयन में इस बदलाव से वह गुस्से में आ गए थे और उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, बाद में रायडू ने अपना निर्णय बदला, लेकिन फिर भी वह टीम में वापस नहीं लौट सके।
रोबिन उथप्पा का बयान
रोबिन उथप्पा ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी बात साझा की है। उथप्पा का कहना है कि विराट कोहली रायडू को पसंद नहीं करते थे, और इसी कारण उन्होंने रायडू को टीम में शामिल करने का फैसला नहीं लिया। उथप्पा ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया, जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली का रवैया हमेशा यही होता था कि अगर उन्हें किसी खिलाड़ी के बारे में अच्छा नहीं लगता था, तो वह उसे टीम से बाहर कर देते थे।
रायडू को मिला था वर्ल्ड कप किट, फिर भी नहीं मिले थे मौके
उथप्पा ने आगे बताया कि रायडू को वर्ल्ड कप के किट बैग भी भेजे गए थे, जो खिलाड़ी को यह संकेत देता है कि वह टीम का हिस्सा है। रायडू को यह उम्मीद थी कि वह वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे, लेकिन अचानक उनका नाम टीम से बाहर कर दिया गया। उथप्पा ने इसे गलत बताया और कहा कि एक खिलाड़ी को इस तरह की उम्मीदें दिलाना और फिर उनका दरवाजा बंद करना सही नहीं था।
कोहली के प्रभाव को लेकर उथप्पा का बयान
उथप्पा ने यह भी कहा कि विराट कोहली के फैसलों का टीम पर गहरा प्रभाव पड़ता था। अगर कोहली किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं करते थे, तो वह किसी भी स्थिति में टीम का हिस्सा नहीं बन सकते थे। उथप्पा का मानना था कि कोहली को अपनी पसंद-नापसंद में संतुलन बनाए रखना चाहिए था, ताकि टीम का माहौल सही बना रहे और किसी खिलाड़ी के आत्मविश्वास पर असर न पड़े।