
भारत न्यूजीलैंड सीरीज के बाद सभी रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठा रहे हैं क्योंकी भारत को न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिली है और अब कई रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं की रोहित और कोहली को बीजीटी के बाद टेस्ट टीम से बाहर किया जाएगा लेकिन इसी बिच भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ की अलग सोच है कप्तानी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे ज्यादा योग्य खिलाड़ी हैं।
रोहित अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और जल्द ही इस प्रारूप से भी संन्यास का एलान कर सकते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टेस्ट में रोहित अब बल्ले से भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पंत फिलहाल टेस्ट में भारत के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं और वह इस प्रारूप में कप्तानी के लिए शीर्ष दावेदारों में से एक हैं। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि चाहे वह भारत-न्यूजीलैंड सीरीज हो या फिर आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पंत सितंबर में सबसे लंबे प्रारूप में वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में दिखे हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में 261 रन के साथ सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
पंत के प्रदर्शन से प्रभावित कैफ को लगता है कि यह 27 वर्षीय बल्लेबाज भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे है। कैफ ने विदेशी परिस्थितियों में पंत के प्रदर्शन के लिए भी उनकी सराहना की। साथ ही यह भी बताया कि भारतीय पिचों पर भी पंत अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, 'मौजूदा टीम में से सिर्फ ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में हैं। वह इसके योग्य हैं। जब भी खेलने उतरते हैं, भारतीय टीम को सामने रखते हैं। वह जिस भी नंबर पर खेलने आते हैं, वह मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए तैयार रहते हैं।
पंत ने सभी तरह के हालात में रन बनाए हैं, चाहे वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका हो। चाहे गेंद खूब सीम हो रही हो या स्पिन। वह एक पूर्ण बल्लेबाज हैं।'कैफ ने पंत के विकेटकीपिंग की भी प्रशंसा की। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का सामने वाली टीम पर प्रभाव का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'जब ऋषभ पंत अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे होंगे, तो वह एक महान खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेंगे। उन्होंने दिखाया है कि उनकी कीपिंग में काफी सुधार हुआ है। जब तक वह क्रीज पर थे, न्यूजीलैंड ने चैन की सांस नहीं ली। इसलिए मेरा मानना है कि यदि आप भविष्य के कप्तान की तलाश कर रहे हैं, तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होने के हकदार हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।' अपनी वापसी के बाद से पंत घरेलू सत्र के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 10 पारियों में 46.88 की औसत और 86.47 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं।