13 करोड़ में Retain होने पर Rinku Singh ने खुद को दिया ख़ास तोहफ़ा

आईपीएल में 13 करोड़ में रिटेन होकर रिंकू सिंह ने खरीदा नया घर
13 करोड़ में Retain होने पर Rinku Singh ने खुद को दिया ख़ास तोहफ़ा
Published on

2023 आईपीएल से स्टार बने रिंकू सिंह को इस बार भी केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन किया है रिंकू को केकेआर ने अभी भी अपनी प्रायोरिटी बनाया हुआ है टीम ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए उन्हें बरकरार रखा है और रिंकू सिंह को मालामाल कर दिया है और रिंकू सिंह ने खुद को अब एक तौफा दिया है रिंकू सिंह ने एक नया शानदार घर खरीद लिया है आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नामों का एलान हो गया है। कई फ्रेंचाइजी ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए। इस फेहरिस्त में आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है।

केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। वहीं, टीम ने मैक्सिमम लिमिट छह खिलाड़ियों को रिटेन किया। केकेआर ने सबसे ज्यादा 13 करोड़ रुपये में रिंकू सिंह को रिटेन किया है। आईपीएल 2024 में जब उनकी टीम चैंपियन बनी थी, तब उनकी सैलरी 55 लाख रुपये थी। अब केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने उनके लिए तिजोरी खोल दी है। रिंकू की सैलरी में करीब 24 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का अब नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। उन्होंने यहां अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है। बुधवार को सुबह सबसे पहले इस नए घर की कोल तहसील के निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री हुई। इसके बाद शाम को परिवार के साथ नए घर में प्रवेश किया। पूजा अर्चना और फीता काटकर नए घर में प्रवेश किया गया।

ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने रिंकू सिंह, उनके पिता खानचंद, मां बीना देवी को नए घर की चाबी सौंपी। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटा। भाई सोनूू लेफ्टी, बिट्टू, जीतू और बहन नेहा सिंह ने भी रिंकू सिंह काे नया घर लेने पर शुभकामनाएं दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com