
मिल गया गौतम गंभीर को रिकी पोंटिंग का जवाब BGT से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब गौतम गंभीर से रिकी पोंटिंग के बयान को लेकर सवाल किया गया था की पोंटिंग ने विराट कोहली के बारे में बयान दिया है तो कही न कही हेड कोच गंभीर गुस्से में नज़र आए और उन्होंने कहा की पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है उन्हें ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पे ध्यान देना चाहिए अब पोंटिंग ने गंभीर के इस बयान पर चुप्पी तोड़ कर जवाब दिया है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने एक चैनल 7न्यूज पर बयान देते हुए कहा, 'मैं गंभीर की प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था, लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानकर... वह काफी मुश्किल चरित्र हैं, जिन्हें समझना मुश्किल है। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने मेरे बारे में ऐसा कहा।' पोंटिंग ने यह भी स्पष्ट किया कि विराट पर उनकी टिप्पणी किसी भी तरह से अपमान या आलोचना के लिए नहीं थी। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को लगता है कि भारत का यह स्टार अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल करेगा और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
पोंटिंग ने अपनी राय रखते हुए कहा , 'यह किसी भी तरह से उन पर यानी विराट कोहली पर कटाक्ष नहीं था। मैंने इसके बाद कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल चुके हैं और वह यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित जरूर होंगे कि वह पिछले कुछ सालों की तरह शतक नहीं बना पा रहे हैं। तो यह आश्चर्यजनक है कि इतनी छोटी बातों पर भी प्रतिक्रिया आती हैं, लेकिन मैं कहूंगा कि विराट एक क्लास खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है।'
आपको बता दे उस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हेड कोच गंभीर ने क्या कहा था उन्होंने कहा था 'पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। मुझे कोई चिंता नहीं है। वे (कोहली और रोहित) अविश्वसनीय रूप से मजबूत व्यक्ति हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ हासिल किया है और भविष्य में भी काफी कुछ हासिल करेंगे।'