SRH के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी RCB, टॉप-2 में पहुंचना लक्ष्य

SRH को हराकर टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी RCB
RCB
RCB Image Source: Social Media
Published on

आईपीएल 2025 में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच शुक्रवार को मुकाबला होना है जिसमें आरसीबी का लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बनाने का रहेगा। एकतरफ जहां एसआरएच प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं आरसीबी शीर्ष-2 में जगह बनाने के बेहद करीब है। टीम 12 मैचों में 17 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अगर उसे एकाना में एसआरएच के खिलाफ जीत मिलती है तो शीर्ष-2 का स्थान पक्का हो जाएगा, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकते हैं। बेंगलुरु से बाहर आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन के सभी छह बाहरी मैच जीते हैं।

फटा पोस्टर, निकले ढेर सारे हीरो

आईपीएल 2025 में आरसीबी की कामयाबी का सबसे बड़ा राज उनका सामूहिक प्रदर्शन रहा है। इस सीजन अब तक सात अलग-अलग खिलाड़ी टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, जो उनकी टीम की गहराई और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है। क्रुणाल पांड्या और रजत पाटीदार ने दो-दो बार यह सम्मान जीता है, जबकि टिम डेविड, फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है।

Krunal pandya
Krunal pandyaImage Source: Social Media

रजत पाटीदार को अब फिर से फॉर्म में आना होगा

आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में शानदार शुरुआत करने वाले रजत पाटीदार का फॉर्म हाल के मुकाबलों में गिरा है। पहले पांच मैचों में 37.2 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पाटीदार ने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ 10.6 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खासकर बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां उन्होंने महज 14.4 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, बाहर के मैदानों पर उनका औसत 33.4 और स्ट्राइक रेट 169 रहा है। अहम मुकाबलों से पहले आरसीबी को उम्मीद होगी कि पाटीदार लय में वापसी करें।

Rajat Patidar
Rajat PatidarImage Source: Social Media

स्पिन गेंदबाजी बनी एसआरएच की समस्या

एसआरएच के गेंदबाजी विभाग में इस सीजन सबसे कमजोर स्पिन विकल्प नजर आए हैं। उन्होंने 12 पारियों में केवल 11 विकेट लिए हैं, जो आईपीएल 2025 में सबसे कम है। इसके साथ ही उनकी स्पिन इकॉनमी रेट 10.0 है, जो लीग में सबसे खराब है। जीशान अंसारी ने स्पिन विभाग की कमान संभाली है और छह विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। कमिंदु मेंडिस का भी कम उपयोग किया गया है, जिन्होंने पांच मैचों में केवल सात ओवर ही गेंदबाजी की।

डेविड और शेफर्ड - इनको रोकना बहुत जरूरी

आरसीबी की फिनिशिंग ताकत आईपीएल 2025 में चरम पर है। टीम ने डेथ ओवर्स (17 से 20) में सबसे तेज रन रेट (12.4) के साथ लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस शानदार आंकड़े के पीछे टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ फिनिशरों का हाथ है। डेविड ने इस फेज में 219 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा (संयुक्त रूप से) 11 छक्के लगाए हैं। वहीं, शेफर्ड ने सीएसके के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही बल्लेबाजी अवसर में 14 गेंदों में 53 रन जड़ दिए, जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। शेफर्ड का डेथ ओवर्स में स्ट्राइक रेट 270 है और वह औसतन हर दो गेंद में एक बाउंड्री लगाते हैं।

Tim David and Romario Shepherd
Tim David and Romario ShepherdImage Source: Social Media

विराट कोहली - नाम तो सुना ही होगा

कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी की बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.1 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के साथ साझा कर लिया है। दोनों के नाम अब 62-62 अर्धशतक हैं। मौजूदा सीजन में कोहली लगातार चार पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं, जो आईपीएल के इतिहास में एक खास उपलब्धि मानी जाती है। एसआरएच के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। एसआरएच के खिलाफ उन्होंने 23 पारियों में 762 रन बनाये हैं , जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com