ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय महिला टीम की कमान राधा यादव के हाथों में, शेफाली की वापसी !

राधा यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम
Indian Women's Cricket Team
Indian Women's Cricket TeamImage Source: Social Media
Published on

भारतीय महिला A टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां वो 7 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मुकाबला खेलेगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए सभी फॉर्मेट के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ी खबर ये है कि इस पूरे दौरे में टीम की कप्तानी स्टार स्पिनर राधा यादव करेंगी।

राधा यादव को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है, जबकि मिन्नू मणि उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। इस दौरे के स्क्वाड में कुछ पुराने चेहरों की भी वापसी हुई है। ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल चोट से उबरकर फिर टीम में शामिल हुई हैं। हालांकि, उनका खेलना बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की फाइनल मंजूरी पर निर्भर रहेगा। तेज गेंदबाज तितास साधु की भी टीम में वापसी हुई है।

इस टीम में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी जगह दी गई है। हालांकि उनका हाल का इंग्लैंड दौरा खास नहीं रहा था, जहां चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 101 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया में वो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी।

Indian Women's Cricket Team
'आमतौर पर इंग्लैंड रन चेज करना पसंद करता है', Lord’s में बेन स्टोक्स के फैसले से चौंके Ravi Shastri
Radha Yadav
Radha YadavImage Source: Social Media

टी20 स्क्वाड में राधा यादव और मिन्नू मणि के अलावा शेफाली वर्मा, डी वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और तितास साधु शामिल हैं।

वनडे और चार दिवसीय स्क्वाड भी लगभग यही है, जिसमें तेजल हसब्निस, तनुश्री सरकार और प्रिया मिश्रा जैसे नाम भी शामिल हैं। धारा गुज्जर भी इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं।

ये दौरा भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका होगा ताकि वो विदेशी कंडीशंस में खुद को साबित कर सकें। साथ ही इससे उन्हें भविष्य में भारतीय सीनियर टीम के लिए भी मजबूत दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।

राधा यादव की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सबकी नजरें रहेंगी। बीसीसीआई भी इस दौरे को खिलाड़ियों के अनुभव बढ़ाने के नजरिए से देख रहा है ताकि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम और मजबूत हो सके।

इस तरह भारतीय महिला A टीम का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका लेकर आया है, जहां वो अपने खेल से सबको प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com