
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने महज 48 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और लखनऊ की टीम को 199 रनों पर रोककर 37 रन से जीत दर्ज की। जहां मैदान पर प्रभसिमरन की बल्लेबाज़ी की तारीफ हो रही है, वहीं मैदान के बाहर उनके जज्बे और पारिवारिक संघर्ष की कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया है।
पिता की बीमारी के बीच मैदान में डटे हैं प्रभसिमरन
मैच के बाद प्रभसिमरन के चाचा सतविंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रभसिमरन के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता है। ऐसे मुश्किल समय में भी प्रभसिमरन ने टूर्नामेंट नहीं छोड़ा और मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
सतविंदर सिंह ने कहा, “जब मैं अपने भाई को लिविंग रूम में लेकर जाता हूं और हम साथ मैच देखते हैं, तो जैसे ही टीवी पर सिम्मू (प्रभसिमरन) दिखाई देता है, उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अगर सिम्मू रन बनाता है, तो वह खुश होते हैं और अपना दर्द भूल जाते हैं। प्रभसिमरन ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को तेज शुरुआत दी है और पंजाब किंग्स की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।