भारत से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में रोए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, सलामी बल्लेबाज का खुलासा

भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का गिरा मनोबल : इमाम उल हक
एशिया कप मैच के दौरान क्लीन बोल्ड हुए फखर जमान
एशिया कप मैच के दौरान क्लीन बोल्ड हुए फखर जमानSource : Social Media
Published on

एक ऐसा मैच जहां भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जाके रोने लग गए थे। एक ऐसा मैच जिस मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम खुद को वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर 1 टीम मान रही थी लेकिन उसके खत्म होने के बाद उन्हें समझ आगया था कि वो बस उनका ओवर कॉन्फिडेंस था। अगर, वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेस्ट राइवलरी की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान से बेहतर मैच आपको क्या ही देखने को मिलेगा। यह मैच चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो लेकिन इस मैच की दीवानगी सबसे अलग देखी जाती रही है। फैंस इस मैच को देखने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही भारत पाकिस्तान मैच की कहानी के बारे जिसे हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बुरी तरह रोने लगे थे और उस मैच में ही पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में अपना स्टैंडर्ड समझ आ गया था। उस मैच के बाद से आज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम सही ढंग से अब4 नहीं पाई है। ऐसा हम नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे उनके सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का मानना है।

इमाम उल हक
इमाम उल हकSource : Social Media

अब आप सोचेंगे कि आखिर वो कौन सा मैच है तो आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच, जहां भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से पीट दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली केएल राहुल के शतकों और रोहित शर्मा शुभमन गिल की ताबड़तोड़ फिफ्टी की बदौलत 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन पर सिमट गई थी। इस मैच के बाद पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस पूरी तरह टूट गया। टीम 2023 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हुई। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में। भारत और USA से हारकर डायरेक्ट टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। इस बीच बांग्लादेश से घर में टेस्ट सीरीज हारना, आयरलैंड से मैच गवाना, ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारना। यह इसलिए हुआ क्योंकि टीम उस हार के बाद पूरी तरह बिखर गई थी। टीम की यूनिटी में भी बदलाव हुआ। खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रूम में लड़ाइयां हुई। टीम की यूनिटी में प्रभाव पड़ा और नतीजा सबके सामने है। टीम के बड़े खिलाड़ी इस बीच टीम से लगातार ड्रॉप हुए।

एक पॉडकास्ट के दौरान इमाम उल हक ने कहा कि मैंने हर बार पाकिस्तान के हारने पर ये अफवाहें सुनीं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमने दोनों वर्ल्ड कप (2023& 2024) के दौरान अच्छा क्रिकेट खेला ही नहीं था। मैं खुद इस चीज़ से मायूस था। मुझे लगता था कि हमारे फैंस वनडे विश्व कप में हमसे बहुत उम्मीद कर रहे थे। हमारी टीम तीन साल पहले नंबर 1 थी। हमारे टॉप-3 बल्लेबाज ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में थे। लेकिन फिर भी हम अच्छा नहीं खेल पाए। हम लंबे समय से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लक्ष्य बना रहे थे। मुझे लगा कि यह लाइफ चेंजिंग टूर्नामेंट साबित हो सकता है। लेकिन अचानक एशिया कप 2023 में भारत के उस मैच ने सब कुछ बदल दिया। उस हार ने हमारे आत्मविश्वास को मानो खत्म कर दिया।"

इसके बाद इमाम उल हक ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि एशिया कप 2023 में भारत से हारने के बाद उनकी टीम के कई खिलाड़ी रोए। हालांकि इमाम ने किसी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा,

"बहुत से लड़के वहां से बुरी तरह निराश हो गए थे। मैंने विश्व कप के दौरान उनमें से बहुतों को रोते हुए सुना, कुछ ने मुस्कुराना बंद कर दिया और खुद को होटल के कमरों में बंद कर लिया। उसके बाद हमारी टीम अफगानिस्तान से भी हार गई। नंबर 1 टीम होने के बावजूद...भारत में कुछ भी वैसा नहीं हुआ जैसा हमने उम्मीद की थी। यहां तक कि उसके बाद टी20 विश्व कप में भी भारत ने हमारे आत्मविश्वास को पूरी तरह से हिला दिया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com