PAK vs SA : पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए अफ्रीका को उसी घर में किया क्लीन स्वीप, अयूब का शतक

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराते हुए रचा इतिहास
शतक जड़ने के बाद सैम अयूब
शतक जड़ने के बाद सैम अयूबSource : Social Media
Published on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने छोड़ दिया भारत और वर्ल्ड क्रिकेट की दिग्गज टीमों को पीछे, जो कारनामा आज तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम नहीं कर पाई वो पाकिस्तान ने कर दिखाया। पाकिस्तान ने पहले तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने अफ्रीकी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया।

सलमान आघा शॉट लगाते हुए
सलमान आघा शॉट लगाते हुए Source : Social Media

जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 36 रन से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 47 ओवर में 271 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तानी टीम के लिए इस मैच में उनके युवा ओपनर सैम अयूब को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने ही प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी जीता।

शॉट लगाते सैम अयूब
शॉट लगाते सैम अयूबSource : Social Media

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीनों ही वनडे में कोई भी मौका दिया ही नहीं और सभी मैच आसानी से अपने नाम किए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को उसके ही घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पाकिस्तान पहली टीम बन गई है। भारत समेत अन्य टीमों ने अभी तक यह कारनामा नहीं किया था लेकिन मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है।

बाबर आजम के साथ बात करते सैम अयूब
बाबर आजम के साथ बात करते सैम अयूबSource : Social Media

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के लिए एक दम सही साबित हुआ। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक लगातार तीसरी बार सीरीज में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने क्रीज़ पर संभल कर खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी सैम का साथ देते हुए 93 रन की साझेदारी की। रिज़वान ने 52 गेंदों में 53 रन बनाए। बाबर और रिज़वान अपनी फिफ्टी को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए लेकिन सैम अयूब ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 94 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आखिरी के ओवरों में सलमान आगा ने 33 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसके दम पर पाकिस्तान ने 300 का आंकड़ा पार किया।

विकेट झटकने के बाद सुफियान मुकीम
विकेट झटकने के बाद सुफियान मुकीमSource : Social Media

डकवर्थ लुईस नियम के चलते 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लगातार विकेट खोये और उनका टॉप आर्डर बुरी तरह बिखर गया। कप्तान हेनरिक क्लासेन ने बीच के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन क्लासेन के आउट होने के बाद पाकिस्तान को मैच जीतने में ज्यादा टाइम नहीं लगा। क्लासेन ने 43 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 81 रन बनाए। वहीं कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। इस जीत के बाद पाकिस्तान की निगाहें 26 दिसम्बर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज जीतने पर भी होंगी। इन दोनों टीम के बीच अब 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी जहां दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टिकट दाव पर रहेगा। जबकि पाकिस्तान फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है। अ देखना होगा कि पाकिस्तान क्या अफ्रीका को वनडे और टी20 की तरह टेस्ट सीरीज में भी हराने में सफल होता है या फिर नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com