New Zealand से मिली हार पर पड़ोसियों ने BCCI को कसा तंज

न्यूजीलैंड से हार के बाद बासित अली ने बीसीसीआई पर उठाए सवाल
New Zealand से मिली हार पर पड़ोसियों ने BCCI को कसा तंज
Published on

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद सभी विराट कोहली रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं हर कोई इस हार के लिए उन्हें जिम्मेदार मान रहे हैं इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ चूका है वो है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर निशाना साधा है।

बासित ने बोर्ड द्वारा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को लेकर कैजुअल रवैया अपनाने पर राय रखी। मालूम हो कि बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में कड़ा रुख अपनाते हुए सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा था। हालांकि, कोहली और रोहित को इन नियमों से छूट दी गई थी और यह इन दोनों पर निर्भर था कि वे घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं या नहीं। कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज कोहली का फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा जो भारत की हार के एक प्रमुख कारण रहा।

न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की जमीन पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया और सीरीज में क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की संभावना कठिन हो गई है। बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, यह अनिवार्य किया गया था कि आपको भारतीय टीम में चयन के लिए पात्र होने के लिए खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध कराना होगा। सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेले, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी, लेकिन रोहित और विराट को फ्री हैंड दिया हुआ था कि आप दोनों खुद को इससे बाहर भी कर सकते हो।

बासित ने विराट और रोहित को सलाह देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। बासित ने कहा, कोहली अपनी लय में नहीं हैं और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। रोहित के लिए भी यही बात लागू होती है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में टेस्ट मैच का अभ्यास नहीं दिखा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com