Mega Auction की Date आई सामने ,इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

मेगा ऑक्शन की तारीख तय, रियाद में होगी बड़ी नीलामी
Mega Auction की Date आई सामने ,इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
Published on

मेगा ऑक्शन के लिए सभी फैंस बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं और अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने को आया है हालांकि अब इस बारे में नई जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक नीलामी के स्थान और तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो नीलामी की तारीख भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैट से टकरा सकती है। दोनों टीमों के बीच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय सितारे भी उतरेंगे जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया था। वहीं, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन भी नीलामी का हिस्सा होंगे। सभी फ्रेंचाइजी ने हाल में अपनी रिटेंसन लिस्ट जारी की थी, लेकिन नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी।

श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था, वहीं पंत ने लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया। इन दोनों खिलाड़ियों को जो भी टीम लेगी उसके पास एक कप्तान का विकल्प भी मौजूद रहेगा। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे केएल राहुल पर टीमें बड़ी बोली ला सकती हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारियों ने सऊदी अरब का दौरा किया है और आयोजन स्थल का जायजा भी लिया है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बीसीसीआई का दूसरा प्रतिनिधित्व दल भी सऊदी का दौरा करेगा और चीजों को अंतिम रूप देगा। जेद्दाह को शुरुआत में बड़ी नीलामी का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रियाद इस दौड़ में सबसे आगे है। बीसीसीआई इससे पहले भी देश से बाहर नीलामी आयोजित करता रहा है। बोर्ड ने दुबई, सिंगापुर और विएना में भी नीलामी कराने पर विचार किया था, लेकिन सऊदी अरब इनसे आगे निकल गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com