
भारत को एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ आज यानि 24 सितम्बर को खेलना है। मगर यह मैच शुरू होने से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर आ रही है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि हर कोई बुमराह की क्षमता और प्रतिभा से वाकिफ है। वे अकेले ही मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
क्यों नहीं खेलेंगे बुमराह?
अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल घूम रहा है कि बुमराह आखिर बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं खेलेंगे, तो चिंता मत कीजिए इसका जवाब हम आपको देंगे। दरअसल, टीम इंडिया को महज 6 दिन के भीतर 3 मैच खेलने हैं और बुमराह का हालिया रिकॉर्ड देखते हुए उनका लगातार खेलना काफी मुश्किल है।
माना उन्हें हर मैच में महज 4 ओवर डालने हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके चोटिल होने का रिस्क नहीं लेना चाहेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए फ्लॉप
बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए थे। साथ ही उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। ऐसे में समझा जा रहा है कि उन्हें ब्रेक की सख्त जरुरत है और बांग्लादेश के खिलाफ यह एकदम सही मौका होगा।
बुमराह के स्थान पर अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में एक मुकाबला खेला है और उन्हें एक सफलता भी मिली। इतना ही बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह ने 2 मुकाबों में 4 विकेट झटके थे। इसके अलावा प्लेइंग XI में कोई बदलाव होना मुश्किल नजर आ रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 प्रारूप में भारत का रिकॉर्ड काफी दमदार है। दोनों देशों के बीच इस फॉर्मेट में अब तक 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 16 बार भारत को सफलता मिली है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक बार जीत नसीब हुई है और यह भी उन्हें 6 साल पहले 2019 में मिली थी।