इरफ़ान पठान ने की पाकिस्तान पर स्ट्राइक, 1 मिनट के भीतर कर डाले 3 ताबड़तोड़ हमले

इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए की पाकिस्तान पर स्ट्राइक।
Irfan Pathan
Irfan PathanImage Source - Social Media
Published on

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और इरफ़ान पठान चर्चाओं में ना आएं! ये तो असंभव है। 21 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले के दौरान और मुकाबले के बाद इरफान ने पाकिस्तान और उनके खिलाड़ियों पर जमकर निशाना साधा। मगर उनके तीन हमले पड़ोसी देश के लिए सबसे घातक साबित हुए। खासबात यह है कि इरफ़ान के यह हमले महज एक मिनट के भीतर हुए। आइये आपको बताते हैं कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किस तरह पाकिस्तान पर स्ट्राइक की है।

हार के बाद इरफ़ान ने बोला धावा

दरअसल, पाकिस्तान के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए थे। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर काफी उधम काट रहे थे। हालांकि, इसके बाद मैन इन ग्रीन का प्रदर्शन लगातार गिरता चला गया और अंत में भारत को शानदार जीत मिली।

इस जीत के बाद इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट शेयर किये और पूरे पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया।

क्या थे इरफान के पोस्ट?

इरफ़ान पठान ने भारत - पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बैक टू बैक तीन पोस्ट डाले। ये तीनों ही पोस्ट महज 1 मिनट के भीतर आए। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में तिलक वर्मा की तारीफ की, जिन्होंने 19 गेंदों में 30 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इरफ़ान ने लिखा, "तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया।"

इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, " शाबाश टीम इंडिया! आपका क्लास अन्य किसी भी टीम से काफी ऊपर है।"

अपने तीसरे पोस्ट में इरफ़ान पठान ने सीधे रूप से पाकिस्तान के मजे लिए। उन्होंने कहा, "हाँ जी, कैसा रहा संडे?"

आपको बता दें कि इरफ़ान पठान इससे पहले कई बार पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आड़े हाथ ले चुके है। जिसके चलते वे भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चर्चाओं में रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com