भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: योगराज सिंह ने की रोहित शर्मा की तारीफ

योगराज सिंह ने रोहित शर्मा की तारीफ की, कहा- आज उनका दिन होगा
yograj singh
योगराज सिंह ने रोहित शर्मा की तारीफ की, कहा- आज उनका दिन होगाsource : social media
Published on

पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल को लेकर मंगलवार को कहा कि आज कप्तान रोहित शर्मा का दिन होगा और वह मैच विजयी पारी खेलेंगे।

योगराज ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, ''हमारी भारतीय टीम बेहतरीन है, ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन मुझे लग रहा है कि आज रोहित शर्मा का दिन है अगर वो 20 ओवर या आधे घंटे भी क्रीज पर टिके रहे तो मैच को भारत के पक्ष में मोड़ देंगे।

उन्होंने कहा,'' रोहित आला दर्जे के कप्तान है। उनके साथ विराट कोहली खड़े होते हैं। सीनियर साथ में होते हैं। रोहित अकेले फैसला नहीं करते। वो सामूहिक फैसला होया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज ने कहा कि दोनों टीमों के पास स्पिनर हैं जो मैच में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। हमारे पास वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में घातक कॉम्बिनेशन है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं। इन स्पिनरों के पास मैच का रुख मोड़ने का दमखम है। ''

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com