Asia Cup 2025 की तारीखें अब तय हो चुकी हैं। इस बार यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नक़वी ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उनके मुताबिक, इस बार का टूर्नामेंट यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा।
हालांकि भारत को आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट का मेज़बान बनाया गया था, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने तटस्थ स्थान पर मैच कराने का निर्णय लिया, जिससे सभी टीमों को खेलने में आसानी हो। इसी कारण UAE को चुना गया, जहां पहले भी बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक हो चुके हैं।
इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी — भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और ओमान। सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो दोनों के बीच कम से कम एक मुकाबला तो तय है। अगर दोनों टीमें सुपर-4 और फिर फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीन बार यह हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। फैंस के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
मैच कहां-कहां होंगे, इसकी जानकारी अभी पूरी तरह नहीं दी गई है, लेकिन संभावना है कि दुबई और अबू धाबी इसके मुख्य वेन्यू बनेंगे। इन शहरों में क्रिकेट के लिए बेहतरीन स्टेडियम मौजूद हैं और यहां की पिचें भी टी20 के लिए अनुकूल मानी जाती हैं।
टूर्नामेंट को लेकर अभी और भी कई जानकारियां आनी बाकी हैं, जैसे मैचों की टाइमिंग, टिकट बुकिंग डिटेल्स, और पूरा शेड्यूल। लेकिन इतना साफ है कि सितंबर का महीना क्रिकेट के रंग में पूरी तरह रंगा होगा।
इस बार का Asia Cup सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए एक जश्न जैसा होगा। खासकर भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों को लेकर जो रोमांच है, वो हर बार की तरह इस बार भी चरम पर रहने वाला है।
अब सभी की निगाहें बीसीसीआई और ACC पर हैं, जो जल्द ही बाकी डिटेल्स भी साझा करेंगे। फिलहाल तो बस इतना कह सकते हैं — “तैयार हो जाइए, Asia Cup 2025 आने वाला है धमाल मचाने!”