भारत की नजर आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक पर (प्रीव्यू)

भारत की कोशिश न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत
IND vs NZ
भारत की कोशिश न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीतSource : social media
Published on

रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच खेला जाएगा - जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। वैसे तो ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, लेकिन ये मुक़ाबला तय करेगा कि ग्रुप ए की टेबल टॉपर न्यूजीलैंड की टीम होगी या फिर टीम इंडिया रहेगी शीर्ष पर।

आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है, और मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी करीब-करीब एक समान है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है। 2023 वनडे विश्व कप में तो दो बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे - एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में भी हुई थी टक्कर। दोनों ही मर्तबा भारतीय टीम के सिर बंधा था जीत का सेहरा। बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों के बीच बस एक बार टक्कर हुई है और वह भी 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जहां भारत को हराकर न्यूजीलैंड पहली और इकलौती बार चैंपियन बना था।

dubey stadium
दुबई की पिच का पेंचSource : social media

दुबई की पिच का पेंच

दुबई में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था। आंकडे बताने के लिए काफी हैं कि दुबई की पिच धीमी और स्पिन की मददगार है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता के दो मैच और उससे पहले त्रिकोणीय सीरीज के तीन मैच खेले थे। ऐसे में उन्हें इस धीमी पिच पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स के तौर पर स्पिन तिकड़ी भी मौजूद है जो इन पिचों का बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे भी ये वही टीम है जो कुछ महीने पहले ही भारतीय पिचों पर भारत को टेस्ट में 3-0 से हराकर इतिहास रच चुकी है।

संभावित भारत XI

सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद क्या भारतीय टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों में से किसी को आराम देना चाहेगी ? ये सवाल जब मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केएल राहुल से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि बदलाव की कोई संभावना नहीं है। राहुल ने कहा, "टीम में किसी तरह की फिटनेस की कोई समस्या नहीं है, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश फिलहाल नहीं है।हालांकि भारत के सहायक कोच रयान टेन डेश काटे ने कहा है कि भारत के सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक दिन का विश्राम है तो ऐसे में गेंदबाजों का फ्रेश रहना जरूरी है। उन्होंने कहा, "गेंदबाजों को फ्रेश रहना जरूरी है लेकिन साथ ही हम उन्हें इस मैच में आराम भी नहीं देना चाहते, लिहाजा मैच के दौरान हम गेंदबाजी को थोड़ा बांटना चाहेंगे। बता दे भारतीय पलाइनः 11 कुछ इस प्रकार है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

संभावित न्यूजीलैंड XI

न्यूजीलैंड की तरफ से भी किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है, हालांकि भारत के खिलाफ पिछले दो आईसीसी वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाले डैरिल मिचेल को खेलाने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन वह कैसे अंतिम एकादश में फिट होंगे ये मुश्किल सवाल है। विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन/डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com