
भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर अपना नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराया। बुमराह के लिए ये पल बहुत खास था और उन्होंने कहा कि वो ये कामयाबी अपने बेटे अंगद के साथ शेयर करना चाहेंगे।
मैच के बाद जब बुमराह से पूछा गया कि पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने कोई जोरदार जश्न क्यों नहीं मनाया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “सच बताऊं तो मैं थक गया था। अब मैं 21 साल का नहीं हूं जो खूब कूद-फांद करूं। मुझे खुशी है कि मैं टीम के लिए कुछ कर सका।” उन्होंने आगे कहा, “जब मेरा बेटा अंगद बड़ा होगा, तो मैं उसे बताऊंगा कि उसके पापा ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे और उनका नाम ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया।”
31 साल के बुमराह लॉर्ड्स में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के 15वें गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कपिल देव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, बीएस चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी जैसे बड़े दिग्गज भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं, बुमराह अब विदेशी मैदानों पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
हाल ही में बुमराह की फिटनेस को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। इस पर उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया। बुमराह बोले, “लोग खबरें बनाते हैं ताकि दर्शक उन्हें देखें। इससे उन्हें पैसे कमाने में मदद मिलती है। अगर मैं इसमें उनकी मदद कर रहा हूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी है कि मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं।”
बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था। कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि यह फैसला बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट भी बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।
बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में फिर से साबित कर दिया कि क्यों वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को उनकी ही जमीन पर बैकफुट पर धकेल दिया। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में बुमराह अपनी इस लय को कितने अच्छे से बरकरार रखते हैं।