अगर Duleep Trophy खेल सकता हूं तो T20 क्यों नहीं? : Mohammed Shami का बड़ा बयान

Asia Cup कप से पहले Mohammed Shami का बड़ा बयान
Mohammed Shami
Mohammed ShamiImage Source: Social media
Published on

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की वापसी का इंतज़ार कई लोग कर रहे थे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की हार के बाद। उस सीरीज़ में शमी का ना होना एक बड़ी वजह माना गया था। जब उन्होंने चोट से उबर कर वापसी की, तो फैंस को उम्मीद थी कि वो पहले जैसा दमदार प्रदर्शन करेंगे। लेकिन उनकी वापसी ज़्यादा असरदार नहीं रही और शमी को इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। उस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेले गए थे, जो 2-2 से बराबर रहे। अब 34 साल के शमी का कहना है कि वो पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने दलीप ट्रॉफी में खेलने की बात कही और साथ ही ये भी कहा कि अगर वो उसमें खेल सकते हैं, तो टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते? "If I can play the Duleep Trophy, then why won’t I be able to play T20 cricket?" शमी का ये बयान News24 Sports ने रिपोर्ट किया। गौर करने वाली बात ये है कि एशिया कप के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम में शमी का नाम नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने अपनी बात बिना किसी शिकायत के रखी। उन्होंने कहा कि वो किसी को दोष नहीं देते कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया। "I don’t blame anyone for non-selection or complain about it. If I’m right for the team, select me; if I’m not, then I have no issues with it. Selectors have the responsibility to do what’s best for Team India.

I have a belief in my abilities that if and when I’m granted an opportunity, I’ll give my best. I’m working hard," उन्होंने साफ तौर पर कहा। शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सिर्फ़ सात मैचों में 24 विकेट लिए और उनका औसत रहा 10.70, जो एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए बेहतरीन है। लेकिन उस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चोट के साथ खेला। उनके टखने में चोट थी, जिसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए खेलना जारी रखा। इसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई और फिर घुटने की चोट से भी जूझे। इसी वजह से उन्होंने 2024 का पूरा इंटरनेशनल सीज़न मिस कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में भी शमी एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। लेकिन उनका आखिरी टेस्ट मैच 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था। उसके बाद से उन्होंने सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जो रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ नवंबर 2023 में खेला गया था। भले ही वो लंबे समय से टीम से बाहर हैं, लेकिन शमी ने साफ कर दिया है कि रिटायरमेंट के बारे में वो अभी बिल्कुल नहीं सोच रहे।

चोट, वापसी और अब रिटायरमेंट की अफवाहों पर शमी का जवाब

"If someone has a problem, tell me, if it is like their lives become better if I take retirement. Tell me whose life have I become a rock in that you want me to retire? The day I get bored, I will leave. You don’t pick me, but I will keep working hard. You don’t pick me in international, I will play domestic. I will keep playing somewhere or the other. You have to make these decisions when you start feeling bored. That is not the time for me now," शमी ने साफ कहा।

इस बयान से ये बात ज़ाहिर होती है कि शमी ना सिर्फ़ मानसिक रूप से मज़बूत हैं, बल्कि खेल के प्रति उनका जुनून भी कम नहीं हुआ है। वो टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं और कोई शिकायत नहीं कर रहे। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक उनका मन है, वो खेलते रहेंगे चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट में हों या घरेलू मैदानों में। शमी का ऐसा रवैया ना सिर्फ़ उनके चाहने वालों के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के लिए भी एक मिसाल है जो किसी वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ने का उनका तरीका दिखाता है कि वो सिर्फ एक अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक मजबूत इंसान भी हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com