
टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। जब रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया, तो कई फैन्स हैरान रह गए। लोगों को उम्मीद थी कि बुमराह को ये जिम्मेदारी मिलेगी, क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें से एक मैच भारत ने जीता भी था।
अब खुद बुमराह ने बताया है कि कप्तानी को लेकर उन्होंने BCCI से क्या बातचीत की थी और क्यों उन्होंने खुद ही इस जिम्मेदारी से पीछे हटने का फैसला लिया।
“टीम के लिए सोचना ज़रूरी था” – बुमराह
एक इंटरव्यू में बुमराह ने दिनेश कार्तिक से बातचीत में बताया, “BCCI मेरी कप्तानी पर विचार कर रहा था, लेकिन मैंने खुद कॉल करके कहा कि मुझे कप्तान के रूप में ना देखा जाए क्योंकि मैं सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा। पांच मैचों की सीरीज़ में अगर कोई खिलाड़ी सिर्फ तीन टेस्ट खेले और बाकी दो में कोई और कप्तान हो, तो ये टीम के लिए सही नहीं है। मैं हमेशा टीम को पहले रखता हूं।”
बुमराह ने यह भी बताया कि IPL 2025 के दौरान उन्होंने बोर्ड को अपनी फिटनेस और वर्कलोड को लेकर साफ बात की थी।
“कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है”
बुमराह ने साफ कहा कि उनके कप्तान न बनने के पीछे कोई राजनीति या विवाद नहीं है। उन्होंने बताया, “कई लोग सोचते हैं कि मुझे हटाया गया या मेरे साथ गलत हुआ, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रोहित और विराट के रिटायर होने से पहले ही मैंने BCCI से बात कर ली थी। मैंने अपनी पीठ की सर्जरी करने वाले डॉक्टर और ट्रेनर से सलाह ली थी, और हम सभी इस नतीजे पर पहुंचे कि मुझे अपने वर्कलोड को समझदारी से संभालना होगा।”
“कप्तानी की बहुत अहमियत थी, लेकिन…”
बुमराह ने माना कि उन्हें कप्तानी का मौका चाहिए था, लेकिन क्रिकेट से ज़्यादा उन्हें टीम के लिए योगदान देना जरूरी लगा। उन्होंने कहा, “कप्तानी मेरे लिए बहुत मायने रखती थी। मैंने इसके लिए मेहनत भी की थी। लेकिन कभी-कभी आपको बड़ा सोचना पड़ता है। मैं क्रिकेट को कप्तानी से ज़्यादा प्यार करता हूं और टीम के लिए एक खिलाड़ी के रूप में अपना 100% देना चाहता हूं।”
सीरीज़ में बुमराह सभी टेस्ट नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज़ में बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। सिलेक्शन कमेटी के प्रमुख अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह का वर्कलोड ध्यान में रखकर उनका इस्तेमाल किया जाएगा।
इंग्लैंड सीरीज़ के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
अब देखना होगा कि बुमराह मैदान पर कितनी बार नज़र आते हैं और भारत को कितनी जीत दिलाने में मदद करते हैं।