
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। इस तरह मैच में कुल 10 विकेट लेकर उन्होंने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। मगर इस शानदार कामयाबी के पीछे एक इमोशनल कहानी भी छिपी है, जो उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह से जुड़ी है। आकाश ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने अपनी इस परफॉर्मेंस को कैंसर से जूझ रही अपनी बहन को समर्पित किया है।
बहन बोलीं- मुझे नहीं पता था वो ऐसा कुछ कह देगा
आकाश की बहन अखंड ज्योति तीसरे स्टेज के कैंसर से लड़ रही हैं। उन्होंने आजतक से बात करते हुए बताया, “हमें नहीं पता था कि आकाश ऐसा कुछ टीवी पर बोलेगा। हम अभी तक इस बीमारी के बारे में सबको बताने को तैयार भी नहीं थे। मगर उसने मेरे लिए अपने जज़्बात रोक नहीं पाए। उसने अपने पहले टेस्ट में 10 विकेट लेकर मुझे समर्पित किया, ये बहुत बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि वो परिवार से कितना प्यार करता है।”
मां-बाप का साया नहीं, अब घर संभाल रहे आकाश
ज्योति ने भावुक होते हुए कहा, “हमारे पापा और बड़े भाई अब नहीं रहे। अब आकाश ही पूरे घर को संभाल रहा है। वो कोई भी काम हमसे पूछे बिना नहीं करता। हमसे सब कुछ शेयर करता है। ऐसा भाई बहुत कम होते हैं।”
कैंसर से जूझते हुए भी दी भाई को हिम्मत
ज्योति ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले एयरपोर्ट पर वो आकाश से मिलीं और कहा, “मेरी फिक्र मत करना, देश के लिए अच्छा खेलना।” डॉक्टर ने कहा है कि इलाज अभी 6 महीने और चलेगा। इसके बावजूद आकाश ने मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
हर विकेट पर गूंजता है उनका घर
ज्योति ने हंसते हुए बताया, “जब भी आकाश विकेट लेता है, हम सब इतना तेज ताली और चिल्लाते हैं कि कॉलोनी के लोग पूछने लगते हैं क्या हुआ। आकाश को विकेट लेते देखना बहुत खुशी देता है।”
IPL के दौरान भी नहीं छोड़ी बहन की साथ
जब ज्योति अस्पताल में भर्ती थीं, तब आकाश IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे थे। इसके बावजूद वो मैचों के बीच समय निकालकर अपनी बहन से मिलने अस्पताल पहुंच जाते थे। ज्योति ने कहा, “उसकी इतनी व्यस्तता के बावजूद वो मेरे पास आ जाता था।”
एजबेस्टन टेस्ट के बाद वीडियो कॉल पर बातचीत
मैच के बाद आकाश और ज्योति की दो बार वीडियो कॉल पर बात हुई। “सुबह 5 बजे फिर बात हुई, आकाश ने कहा, ‘फिक्र मत करो, पूरा देश हमारे साथ है।’ उसने कहा, ‘मैं बहुत रोकने की कोशिश कर रहा था, मगर अब और नहीं रोक पाया।’”
फेवरेट खाना बनाएंगी बहन
ज्योति ने कहा, “जब आकाश घर आता है तो मैं उसके लिए खाना ले जाती थी। अब जब वो फिर आएगा तो वो जो भी बोलेगा मैं बनाऊंगी। उसे मेरे हाथ के दही वड़े बहुत पसंद हैं और हरी सब्जियां भी।”
आकाश ने रचा इतिहास
आकाश एजबेस्टन में 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। अब उम्मीद है कि वो लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भी खेलेंगे और अपनी शानदार फॉर्म जारी रखेंगे।
इस तरह आकाश ने मैदान पर तो कमाल किया ही, साथ ही परिवार के लिए अपने प्यार और ज़िम्मेदारी की मिसाल भी कायम की।