ENG vs IND: इंग्लैंड में दो स्पिनर? शुभमन गिल ने बताया क्यों लेंगे चौंकाने वाला फैसला

एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनर, गिल की रणनीति पर सबकी नजर
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे है। अब दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया कि वे इस मुकाबले में दो स्पिनर्स के साथ उतरेंगे। इंग्लैंड की परिस्थितियों में आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई टीम दो स्पिनर खिलाए, लेकिन गिल ने बताया कि क्यों उन्होंने यह फैसला लिया।

पहले टेस्ट से मिली सीख

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आमतौर पर इंग्लैंड में हम दो स्पिनर नहीं देखते, लेकिन लीड्स में जो पिच कंडीशन थी, उसे देखकर लगा कि एक एक्स्ट्रा स्पिनर रखना फायदेमंद होगा। अगर एजबेस्टन में भी कंडीशन ऐसी ही रहती है, तो दो स्पिनर खिलाना सही रहेगा।”

गिल का यह बयान दिखाता है कि टीम ने पहले टेस्ट की पिच को अच्छे से एनालाइज किया और उसी के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की है।

कौन होंगे वो दो स्पिनर?

टीम इंडिया के पास इस वक्त तीन मजबूत स्पिन ऑप्शन हैं – रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर। भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने पहले ही बता दिया था कि दो स्पिनर खिलाने की योजना पक्की है, अब सिर्फ यह तय करना है कि कौन से दो होंगे। उन्होंने कहा, “तीनों स्पिनर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। हमें देखना है कि कौन सा कॉम्बिनेशन ज्यादा सही रहेगा – एक ऑलराउंडर स्पिनर या दो स्पेशलिस्ट स्पिनर। विकेट पर अभी करीब 11-12 मिमी घास है, लेकिन नीचे से ड्राई है। बुधवार को बारिश की भी संभावना है। इसी को देखते हुए हम बैलेंस तय करेंगे।”

बुमराह भी तैयार, लेकिन सोच-समझकर होगा फैसला

भारत के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं। हालांकि गिल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर भी सावधानी बरत रहा है।

शुभमन गिल
CSK की नजरों में संजू सैमसन, टीम में शामिल करने पर बड़ा बयान आया सामने
टीम इंडिया
टीम इंडियाImage Source: Social Media

उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं, लेकिन हम ऐसा कॉम्बिनेशन ढूंढ रहे हैं जो 20 विकेट भी ले सके और रन भी बना सके। आज शाम पिच को आखिरी बार देखने के बाद हम फाइनल फैसला लेंगे।”

इंग्लैंड ने नहीं किया कोई बदलाव

वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। उनकी प्लेइंग इलेवन वही रहेगी जो लीड्स में थी। इंग्लैंड की टीम में जाक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, कप्तान बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर शामिल हैं।

टीम इंडिया के लिए बड़ा मौका

अब देखना होगा कि शुभमन गिल की यह दो स्पिनर वाली रणनीति रंग लाती है या नहीं। सीरीज में बराबरी करने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए। ऐसे में गिल की कप्तानी और टीम की नई सोच पर सभी की नजरें रहेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com