ENG vs IND: Jasprit Bumrah की धमाकेदार गेंदबाज़ी, Lord’s टेस्ट में इंग्लैंड 387 पर हुई ऑलआउट

By Nishant Poonia

Published on:

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से मैच का रुख बदल दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की टीम को 387 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान उन्होंने पांच विकेट लिए और इंग्लैंड के मजबूत दिख रहे बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पारी 251/4 से शुरू की। जो रूट सिर्फ एक रन दूर थे अपने शतक से और उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत में ही शानदार अंदाज़ में अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। लेकिन शतक पूरा करते ही बुमराह ने उन्हें फिर से अपना शिकार बना लिया। रूट को बुमराह की गेंद पर बोल्ड होना पड़ा और वो 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44) को भी शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को भी आउट कर बुमराह ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। वोक्स के खिलाफ भारत ने डीआरएस लिया और फैसला भारत के हक में गया। बुमराह ने बाद में जोफ्रा आर्चर को यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर अपनी पारी में पांच विकेट पूरे किए। ये बुमराह का विदेश में 13वां पांच विकेट हॉल रहा।

‘देश पहले, परिवार बाद में’, BCCI के नए रूल पर कोच Gautam Gambhir का बड़ा बयान

इंग्लैंड के लिए जो रूट के अलावा जैमी स्मिथ (51) और ब्राइडन कार्स (56) ने अहम साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 84 रन जोड़े और टीम को 355 तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद सिराज ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। फिर कार्स और टेल के बल्लेबाज़ों ने मिलकर स्कोर को 387 तक पहुंचाया।

भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट झटके। युवा गेंदबाज़ नितीश कुमार रेड्डी ने भी दो अहम विकेट लेकर प्रभावित किया। रविंद्र जडेजा ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट लिया और इंग्लैंड के रन रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।

बुमराह की इस घातक गेंदबाज़ी से भारत को तीसरे टेस्ट में अच्छी बढ़त लेने का मौका मिल गया है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज़ इस पिच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वो इस मैच को अपनी पकड़ में रख पाते हैं।

Exit mobile version