ENG vs IND: 'अभी दो शतक और मारेगा', यशस्वी जायसवाल के कोच की बड़ी भविष्यवाणी

जायसवाल के कोच ने की दो और शतक की भविष्यवाणी
यशसवी जायसवाल
यशसवी जायसवालImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार रही। पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शतक सबसे बड़ी हाइलाइट रहे। गिल 127 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ऋषभ पंत 65 रन पर खेल रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल ने अपने इंग्लैंड दौरे की पहली ही टेस्ट पारी में जोरदार शतक ठोका। उन्होंने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का पांचवां और विदेश में तीसरा शतक है। उनकी इस शानदार पारी ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। पहले उन्होंने केएल राहुल के साथ 91 रनों की साझेदारी की और फिर शुभमन गिल के साथ 129 रन जोड़े।

कोच ने की दो और शतक की भविष्यवाणी

यशस्वी की इस पारी से उनके बचपन के कोच ज्वाला सिंह बेहद खुश हैं। उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा, “मुझे उम्मीद है कि यशस्वी इस सीरीज़ में कम से कम दो और शतक लगाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुझे उससे दो शतक की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मगर इंग्लैंड में उसने जिस तरह मेहनत की है, वो रंग जरूर लाएगी।”

ज्वाला सिंह का मानना है कि जायसवाल हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है और उसकी मानसिक मज़बूती इस मुकाम तक पहुंचने में सबसे बड़ी वजह रही है।

यशसवी जायसवाल
'कभी-कभी रुकना ज़रूरी होता है', सचिन ने पंत को दिया इंग्लैंड में जीत का फॉर्मूला
यशसवी जायसवाल 2
यशसवी जायसवालImage Source: Social Media

गांगुली की याद दिला दी

ज्वाला सिंह ने यशस्वी की पारी की तुलना दादा यानी सौरव गांगुली से भी कर दी। उन्होंने कहा, “इस पारी में जो शॉट्स यशस्वी ने लगाए, वो बेहद नियंत्रित और क्लासिक थे। मुझे सौरव गांगुली की लॉर्ड्स पर खेली गई 131 रनों की डेब्यू पारी याद आ गई। लेफ्ट-हैंड बल्लेबाजों की पारियों में एक अलग ही क्लास होती है और यशस्वी की ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।”

शतक के बाद आउट, लेकिन भारत ने बनाए रन

हालांकि जायसवाल का शतक ज्यादा देर तक नहीं चला और तीसरे सेशन की शुरुआत में ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर दिया। वो 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक भारत अच्छी स्थिति में पहुंच चुका था। इसके बाद गिल और पंत ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

क्या दूसरे दिन भी चलेगा भारत का बल्ला ?

अब सभी की नजर दूसरे दिन के खेल पर है। क्या गिल और पंत भारत की बढ़त को और मज़बूत करेंगे या इंग्लैंड के गेंदबाज़ वापसी कर पाएंगे? फिलहाल, पहले दिन की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने अपनी क्लास, मेहनत और टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है। उनके कोच की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com