‘क्रिकेट किसी का इंतज़ार नहीं करता’, विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने पर गांगुली ने जताई चिंता

गांगुली की चेतावनी: 2027 वर्ल्ड कप तक आसान नहीं विराट-रोहित का सफर
विराट-रोहित
विराट-रोहितImage Source: Social Media
Published on

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। हालांकि यह उम्मीद अब भी बनी हुई है कि दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या 39 साल के विराट और 40 साल के रोहित तब तक फिट रह पाएंगे? क्या वो अपनी फॉर्म बनाए रख पाएंगे?

कुछ लोगों का मानना है कि अब जब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से उनका ध्यान हट चुका है, तो वो अपना पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर लगा सकते हैं। लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस राय से सहमत नहीं हैं।

गांगुली की दो टूक चेतावनी

सौरव गांगुली का मानना है कि विराट और रोहित के लिए 2027 वर्ल्ड कप तक का सफर इतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को करीब 27 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने की सोच रहे हैं, तो उन्हें लगभग हर मैच खेलना पड़ेगा।

गांगुली ने कहा, “साल में 15 मैच खेलने होंगे। मैं कोई सलाह नहीं देना चाहता, क्योंकि उन्हें खेल की समझ उतनी ही है जितनी मुझे। लेकिन एक बात तय है – जैसे हर किसी के साथ होता है, क्रिकेट एक दिन उनसे दूर चला जाएगा और वो भी क्रिकेट से दूर हो जाएंगे।”

विराट-रोहित
England vs India टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों ने काले बैंड क्यों पहने? जानिए इसकी वजह
सौरव गांगुली
सौरव गांगुलीImage Source: Social Media

क्या IPL बना रहेगा सहारा?

हालांकि विराट और रोहित IPL में खेलना जारी रख सकते हैं। साल में 14 मैच खेलना उन्हें फॉर्म और फिटनेस में बनाए रखने में मदद करेगा। लेकिन IPL की तुलना अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से नहीं की जा सकती।

टेस्ट क्रिकेट से उनका संन्यास समझा जा सकता है। रोहित का टेस्ट फॉर्म पिछले कुछ समय से गिर रहा था, वहीं कोहली बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर आउट हो रहे थे। खासकर ऑस्ट्रेलिया में कोहली आठ बार इसी तरह आउट हुए। ऐसे में दोनों के लिए अगले ढाई साल तक तीनों फॉर्मेट में बने रहना बेहद मुश्किल था।

ICC टूर्नामेंट्स में अब भी चमक बरकरार

हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली ने 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। रोहित ने 180 रन बनाए और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेली।

2023 वर्ल्ड कप में भी दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारत को फाइनल तक पहुंचाया था। ऐसे में उनके अनुभव को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। लेकिन साउथ अफ्रीका में होने वाले अगले वर्ल्ड कप में परिस्थितियां अलग और कठिन होंगी। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी सीरीज खेलनी है, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण होंगी।

नतीजा क्या निकलता है?

अब ये देखना होगा कि रोहित और विराट इस सफर को कैसे आगे बढ़ाते हैं। अगर वो फिट रहते हैं और लगातार परफॉर्म करते हैं, तो 2027 वर्ल्ड कप में उनका खेलना संभव है। लेकिन जैसा गांगुली ने कहा, “क्रिकेट किसी का इंतज़ार नहीं करता।”

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com